अन्तराष्ट्रीय मेले के चौथे दिन रेणु मंच पर पारम्परिक बुड़ाह नृत्य,जिला से 8 सांस्कृतिक दलों ने लिया हिस्सा
अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय श्री रेणुका जी मेले के चौथे दिन आज ऐतिहासिक रेणु मंच पर बुड़ाह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा यहां आयोजित इससे प्रतियोगिता में आठ दलों ने हिस्सा लिया
भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजन
विजेता सांस्कृतिक दलों को दिए गए नगद पुरस्कार
यंगवार्ता न्यूज़ - श्री रेणुका जी 03-11-2025
अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय श्री रेणुका जी मेले के चौथे दिन आज ऐतिहासिक रेणु मंच पर बुड़ाह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा यहां आयोजित इससे प्रतियोगिता में आठ दलों ने हिस्सा लिया। भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा पहले ,दूसरे ओर तीसरे स्थान पर रहे सांस्कृतिक दलों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मेला अधिकारी व तहसीलदार ददाहु जयसिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मेले के दौरान कलाकारों के लिए विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है और आज विशेष रूप से पारंपरिक बूढ़ा नृत्य का आयोजन किया गया था।
उन्होंने कहा कि बुड़ाह नृत्य के दौरान ऐतिहासिक वीर गाथाओं का बखान किया जाता है और प्रशासन की कोशिश है कि इस संस्कृति को बरकरार रखा जा सके। इस प्रतियोगिता में जिला भर से आठ दलों ने हिस्सा लिया है और आने वाले समय और अधिक सांस्कृतिक दलों की भागीदारी को सुनिश्चित किया जाएगा।
What's Your Reaction?

