यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 03-01-2026
सिरमौर जिला में बीते आठ वर्षों से समाज सेवा में कार्य कर रही दशमेश सेवा सोसायटी एवं दशमेश रोटी बैंक ने आज जरूरतमंद निर्धन गरीब लोगों को कड़कड़ाती ठंड में गर्म कंबल, कपड़े एवं जूते आदि वितरित किए हैं।
मीडिया से बात करते हुए दशमेश रोटी बैंक के सदस्य जरनैल सिंह ने बताया कि दशमेश रोटी बैंक बीते आठ वर्षों से समाज सेवा में कार्य कर रहा है। जहां प्रत्येक माह जरूरतमंद परिवारों को महीने भर का राशन उपलब्ध करवाया जाता है तो वहीं इन दिनों सर्द मौसम को देखते हुए निर्धन गरीब लोगों एवं यहां धौलाकुआं आश्रम में रहने वाले अनाथ बच्चों को गर्म कपड़े , गर्म कंबल एवं जुत्ते आदि वितरित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि हम सभी को मिलजुल कर ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। दशमेश रोटी बैंक का भी प्रयास निरंतर जारी है और भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर सरबजीत सिंह , दलबीर सिंह, सतिंदर कौर , हरप्रीत कौर , पिंकल , गुनीत रणधीर और मनिंदर सिंह आड़ू उपस्थित रहे।