घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू ने किया हमला,  घायल अवस्था में आईजीएमसी रैफर 

संगड़ाह उपमंडल की नोहराधार तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव घंडूरी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां भालू के हमले में एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

May 11, 2025 - 15:54
 0  16
घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू ने किया हमला,  घायल अवस्था में आईजीएमसी रैफर 

परिवार के लोगों ने निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल

संगड़ाह उपमंडल की नोहराधार तहसील के घंडूरी गांव का है मामला

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह    11-05-2025

संगड़ाह उपमंडल की नोहराधार तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव घंडूरी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां भालू के हमले में एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित लायक राम (उम्र 40 वर्ष) अपने खेत के काम के लिए जा रहा था, तभी रास्ते में अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया। 

जानकारी के मुताबिक बीते कल भालू के इस हमले से लायकराम को सिर और पांव में काफी चोटें आई है और उसने नजदीकी गांव पहुंचकर अपनी जान बचाई। परिवार परिवार के लोगों ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए निजी वाहन से नोहराधार अस्पताल पहुंचाया, जहां से व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। 

वहीं वन विभाग के ब्लॉक अधिकारी श्याम लाल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़ित को नियमानुसार मुआवजा देने की बात कही। स्थानीय निवासी धर्मपाल, रणदीप और सहीराम ने बताया कि यह रास्ता आम तौर पर स्कूल जाने वाले बच्चों और खेतों में काम करने वालों द्वारा प्रयोग किया जाता है। लगातार हो रहे भालू हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। 

उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि भालू को पकड़कर किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए, ताकि आने वाले समय में किसी अन्य व्यक्ति के साथ इस प्रकार की घटना न हो।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow