पहाड़ों में बर्फ पिघलने से हिमाचल में बिजली उत्पादन बढ़ना शुरू,15 मई से दूसरे राज्यों को भी सप्लाई होगी बिजली 

पहाड़ों में बर्फ पिघलने से हिमाचल प्रदेश में बिजली उत्पादन बढ़ना शुरू हो गया है। 15 मई से दूसरे राज्यों को भी बिजली सप्लाई शुरू की जाएगी। ऊर्जा विभाग ने इस बाबत ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दी

May 11, 2025 - 15:51
May 11, 2025 - 16:08
 0  9
पहाड़ों में बर्फ पिघलने से हिमाचल में बिजली उत्पादन बढ़ना शुरू,15 मई से दूसरे राज्यों को भी सप्लाई होगी बिजली 

यंगवार्ता न्यूज़ -शिमला     11-05-2025

पहाड़ों में बर्फ पिघलने से हिमाचल प्रदेश में बिजली उत्पादन बढ़ना शुरू हो गया है। 15 मई से दूसरे राज्यों को भी बिजली सप्लाई शुरू की जाएगी। ऊर्जा विभाग ने इस बाबत ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दी है। टेंडर अवॉर्ड करने को लेकर मंथन चल रहा है। 

पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के अलावा झारखंड और अरुणाचल प्रदेश ने भी प्रदेश से बिजली सप्लाई लेने के लिए आवेदन किया है। आजकल प्रदेश में अभी रोजाना करीब 500 लाख यूनिट तक बिजली उत्पादन पहुंच गया है। प्रदेश में बिजली की मांग 300 लाख यूनिट की है। ऐसे में सरप्लस करीब 200 लाख यूनिट बिजली को अन्य राज्यों को दिया जाएगा।

कुछ बिजली सप्लाई राज्यों की ओर से बेची जाएगी जबकि कुछ सप्लाई बैंकिंग आधार पर अन्य राज्यों को दी जाएगी। बैंकिंग की बिजली को सर्दियों के मौसम में वापस लिया जाएगा। सर्दियों में प्रदेश में बिजली उत्पादन कम हो जाता है। ऊर्जा विभाग के अनुसार प्रदेश की परियोजनाओं में बिजली उत्पादन 80 फीसदी तक पहुंच गया है। 

 गर्मी में प्रदेश में बिजली की खपत कम हो जाती है। ऐसे में हर वर्ष 15 मई से 30 सितंबर    तक सरप्लस बिजली को दूसरे राज्यों को दी जाती है। ऊर्जा विभाग के पास कई राज्य सरकारों सहित ऊर्जा कंपनियों ने सप्लाई लेने के लिए आवेदन आया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow