बनकला स्कूल में वार्षिक समारोह की धूम, छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी मनमोहक प्रस्तुति
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला का वार्षिक समारोह वीरवार को विद्यालय प्रांगण में उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शेख आर्म्स एंड एम्युनिशन के प्रबंधक मोहम्मद आशिफ ने दीप प्रज्वलित
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 20-12-2024
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला का वार्षिक समारोह वीरवार को विद्यालय प्रांगण में उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शेख आर्म्स एंड एम्युनिशन के प्रबंधक मोहम्मद आशिफ ने दीप प्रज्वलित कर किया।
समारोह में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद भारतीय संस्कृति को दर्शाने वाले नाटकों का मंचन किया गया।
बच्चों ने “जल ही जीवन है” और जागरूकता अभियान पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर सामाजिक संदेश दिया। इसके अलावा क्लासिकल, राजस्थानी, नेपाली डांस और पहाड़ी नाटी जैसे नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
मुख्य आकर्षण लेजियम, डम्बल, योगा और भांगड़ा जैसे पारंपरिक प्रदर्शन रहे। प्रबंधक मोहम्मद आशिफ ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों ने भारतीय संस्कृति और महापुरुषों के योगदान को सजीव कर दिया।
समारोह के दौरान मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियां और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य प्रीति तंवर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की वर्षभर की उपलब्धियों को साझा किया।
What's Your Reaction?