यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 27-06-2025
हिमाचल सरकार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सिरमौर जिला में ब्लॉक स्तर पर विभिन्न योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार के मामलों पर चिंता जताते हुए अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं। मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने नाहन में आज 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। मीडिया से बात करते हुए मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा की बैठक के दौरान समिति से जुड़े कई गैर सरकारी सदस्यों ने ब्लॉक स्तर पर योजनाओं में धांधली का जिक्र किया है , जिसमें सामने आया है कि पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसे वह इन योजनाओं से वंचित है। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि ब्लॉक स्तर में भ्रष्टाचार की जांच के लिए संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम को जांच के आदेश दिए गए है ताकि पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सके।
उन्होंने कहा कि बैठक में विस्तार से विभिन्न विकासात्मक योजनाओं पर चर्चा की गई है और सभी विभागों के अधिकारियों से फीडबैक भी लिया गया है जिसमें सभी विभागों का कार्य संतोषजनक पाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में फॉरेस्ट क्लीयरेंस से जुड़े मामलों में भी तेजी लाने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए हैं , क्योंकि क्लीयरेंस न मिलने के चलते कई कामकाज प्रभावित हो रहे है। वही एक सवाल के जवाब में मंत्री हर्षवर्धन चौहान यह भी कहा कि सिरमौर जिला में परिवहन विभाग द्वारा कुछ बस रूट को बंद करने का निर्णय लिया गया है , जिनमें से महत्वपूर्ण रूट को बहाल करने का मामला सरकार के सामने उठाया जाएगा। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि मानसून के मद्देनजर प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि मानसून के दौरान सामने वाली परेशानियों से निपटा जा सके उन्होंने कहा कि खासकर लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है।
बैठक के अध्यक्ष एवं उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि आज की बैठक में जिला में चल रहे कार्यो की विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि हिमाचल व जिला में विकास को गति प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन को मानसून के लिए पुख्ता तैयारी करने के लिए कहा। उन्होंने उपायुक्त को अपने स्तर पर सभी विभागों के साथ नियमित रूप से बैठक आयोजित करने के लिए कहा ताकि लोगों की समस्याओं का त्वरित निपटारा किया जा सके। बैठक में अवगत करवाया गया कि जिला में मनरेगा के तहत वर्ष 2024-25 में 103037 जॉब कार्ड जारी किए गए है और 5734.96 लाख रुपए का वेतन प्रदान किया गया है। जिला में वर्ष 2024-25 में 39 स्वयं सहायता समूह नए व पुनः गठित किए गए। वर्ष 2024-25 में 101 गृह हीन/ भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि आवंटित की गई, जिसमें से अनुसूचित जाति के 51 व्यक्तियों, अनुसूचित जनजातीय के तीन तथा 47 अन्य पात्र लाभार्थियों को भूमि आवंटित की गई।
बैठक में अवगत करवाया गया कि अंतोदय अन्न योजना के तहत वर्ष 2024-25 में 2507 टन अनाज गरीबी रेखा से नीचे रह रहे व्यक्तियों को आबंटित किया गया। वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 335 गृह निर्माण किए गए। इसके अतिरिक्त, नगर परिषद क्षेत्र में निम्न आय समूह/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को नगर परिषद नाहन में 356 व्यक्ति , नगर परिषद पांवटा में 185 व्यक्ति और नगर परिषद राजगढ़ में 63 व्यक्तियों के गृह निर्माण किए गए है। जिला सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्रों में 718 व्यक्तिगत घरेलू शौचालय निर्माण किए गए है। बैठक में बताया कि जिला सिरमौर में 520.10 हेक्टेयर भूमि पर पौधरोपण कर लगभग 03 लाख 91 हजार पौधे रोपित किए गए।
जिला सिरमौर में वर्ष 2024-25 में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षत्रों में 158 किलोमीटर लंबी सड़कों का सुधारीकरण किया गया। जिला में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा 734.06 मिलियन यूनिट बिजली प्रदान की गई है। बैठक में अवगत करवाया कि जिला सिरमौर में वर्ष 2024-25 में विभिन्न योजनाओं के शीर्षकों के लिए बजट स्वीकृत किए गए है, जिसमें पिछड़ा वर्ग उपयोजना के तहत 59 योजनाओं के लिए लगभग 01 करोड़ 85 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है। इसके अतिरिक्त, विधायक क्षेत्रीय विकास निधि योजना के तहत 790 योजनाओं के लिए 11 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए है और विकास में जन सहयोग शीर्षक के तहत 58 योजनाओं के लिए लगभग 03 करोड़ 55 लाख स्वीकृत किए गए हैं।
इसके अलावा, मुख्य मंत्री ग्राम पथ योजना के तहत 09 योजनाओं के लिए 20 लाख 59 हजार रुपए की योजनाएं स्वीकृत की गई है और क्षेत्रीय विकेन्द्रित योजना के तहत 229 योजनाओं के लिए लगभग 04 करोड़ 87 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उपायुक्त सिरमौर ने बैठक के अध्यक्ष व अन्य उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। बैठक में हिमाचल प्रदेश विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, सांसद शिमला संसदीय क्षेत्र सुरेश कश्यप, विधायक पांवटा साहिब सुखराम चौधरी, विधायक नाहन अजय सोलंकी , उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, पुलिस अधीक्षक सिरमौर निशि्ंचत नेगी तथा अन्य विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।