अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई : महिला के कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद
प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। वहीं सिरमौर जिले के संगड़ाह थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महिला के कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद
यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 05-01-2026
प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। वहीं सिरमौर जिले के संगड़ाह थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महिला के कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस थाना संगड़ाह में इस संबंध में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को मुखबिर से अवैध शराब की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टीम ने गांव सांगना में एक महिला के रिहायशी मकान पर छापा मारा। तलाशी के दौरान मकान से 5000 मिलीलीटर (5 लीटर) अवैध शराब बरामद की गई।
पुलिस ने महिला के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)(a) के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
पुलिस ने साफ किया है कि क्षेत्र में अवैध शराब और नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
What's Your Reaction?

