कांग्रेस सरकार ने कौलांवालाभूड़ आईटीआई भवन निर्माण कार्य लटकाया : डॉ बिंदल 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर भाजपा सरकार में शुरू हुये विकास कार्यों को बिना वजह लटकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी न तो कांग्रेस सरकार अपनी गारंटियों को पूरा

Jan 30, 2026 - 17:45
 0  1
कांग्रेस सरकार ने कौलांवालाभूड़ आईटीआई भवन निर्माण कार्य लटकाया : डॉ बिंदल 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    30-01-2026

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर भाजपा सरकार में शुरू हुये विकास कार्यों को बिना वजह लटकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी न तो कांग्रेस सरकार अपनी गारंटियों को पूरा कर पाई और न ही विकास का एक भी कार्य हुआ। परिणामस्वरुप कांग्रेस सरकार के विरुद्ध जनता में रोष बढ़ता जा रहा है।

डॉ राजीव बिन्दल आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के कंडईवाला, जंगलाभूड़, कौलावाला भूड़, शिकारडी-कोटला में संत शिरोमणी गुरू रविदास जयंती पखवाड़े के अवसर पर आयोजित विभिन्न बैठकों को सम्बोधित कर रहे थे। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने कौलावाला भूड़ आईटीआई भवन निर्माण हेतु 6 करोड़ रुपये स्वीकृत किये किन्तु, साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी आईटीआई भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। स्थानीय विद्यार्थियों को नाहन में जाकर आईटीआई की पढ़ाई पूरी करनी पड़ रही है। 

यही नहीं कांग्रेस शासन में इस आईटीआई में न तो कोई नया सब्जेक्ट शुरू हुआ और न ही भवन बनकर तैयार हुआ। कांग्रेस सरकार की बेरूरूखी के कारण क्षेत्र के विद्यार्थियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। 

डा. राजीव बिन्दल ने पांच करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कौलावाला भूड़ डैम के निर्माण कार्य को भी अनावश्यक रूप से लटकाने के लिए कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पांच करोड़ रुपये की राशि सिंचाई हेतु प्रयोग होने वाले क्षेत्र के इस महत्वपूर्ण डैम के लिए स्वीकृत हुई थी किन्तु कांग्रेस सरकार ने इसे भी लटका दिया। 

डा. बिन्दल ने कहा कि कौलावाला भूड़ से खांदा होते हुए निहोग तक की सड़क का निर्माण कार्य कांग्रेस सरकार में बेवजह लटका हुआ है। कौलावाला भूड़ से नीमवाली सड़क का निर्माण लंबित है, जबकि पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा 8 करोड़ की लागत से नीमवाली का पुल निर्मित किया जा चुका है। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस शासन में क्षेत्र के किसान के खेत को न पानी मिला, न युवकों को रोजगार मिला, न आईटीआई का लाभ मिला, न स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ौतरी हुई न पीएचपी का विकास हुआ और न ही गारंटियां पूरी हुई।

डॉ. बिंदल ने कहा कि संत गुरु रविदास जी देश के एक महान कवि, समाज सुधारक और आध्यात्मिक संत थे।  हम सबको गुरु रविदास जी द्वारा दिखाए गए समानता, समरसता और भाईचारे के दिव्य मार्ग और राष्ट्र निर्माण में उनके अतुल्य योगदान को सदैव स्मरण रखना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow