पांवटा साहिब में कारगिल विजय दिवसआयोजित,शहीद वीरनारीयां, वीर माताएं स्थानीय विधायक एवं प्रशासन रहा मौजूद

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र ने विधायक सुखराम चौधरी के सहयोग और प्रशासन की मौजूदगी में पांवटा साहिब के अमर शहीद स्मारक स्थल पर कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण और श्रधांजलि सभा का आयोजन

Jul 26, 2025 - 15:42
Jul 26, 2025 - 15:52
 0  14
पांवटा साहिब में कारगिल विजय दिवसआयोजित,शहीद वीरनारीयां, वीर माताएं स्थानीय विधायक एवं प्रशासन रहा मौजूद

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    26-07-2025

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र ने विधायक सुखराम चौधरी के सहयोग और प्रशासन की मौजूदगी में पांवटा साहिब के अमर शहीद स्मारक स्थल पर कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण और श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी एवं तहसीलदार ॠषभ शर्मा ने शिरकत की।

सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण किया गया तथा उसके उपरांत उपस्थित सभी वीरनारियों और संगठन एवं अन्य लोगों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रधांजलि अर्पित की। तदोपरांत स्कूली छात्रों की उपस्थिति में सभी लोगों ने राष्ट्रगान और भारत माता की जय के नारे लगाए।  तदोपरांत किसान भवन में एक सभा का आयोजन हुआ जिसमें सुखराम चौधरी व धीरज गुप्ता ने वीरनारियों को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट किया। 

संगठन के अध्यक्ष करनैल सिंह ने उपस्थित सभी लोगों तथा युवाओं से आव्हान किया कि राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर काम करना चाहिए साथ ही राष्ट्र और सैनिकों के प्रति निष्ठावान रहने की अपील की। विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि कारगिल का युद्ध लगभग 16 हजार फुट से लेकर 18 हजार फुट तक ऊंची पहाडिय़ों पर बहुत ही कठिन परिस्थितियों में लड़ा गया था। 

सैनिकों के अदम्य साहस, पराक्रम, दृढ़ इच्छा शक्ति और सर्वोच्च बलिदान के कारण ही भारत ने यह युद्ध जीता था। उन्होंने आश्वस्त किया कि वीरनारियों और सैनिकों की हर समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा की बनौर गांव के शहीद स्मारक का कार्य जल्दी शुरू हो रहा है और भरली गांव के शहीद आशीष के शहीद स्मारक हेतु जल्दी ही राशि जारी की जाएगी। 

उन्होंने सरकार से आव्हान किया कि जिन स्कूलों का नामकरण शहीद के नाम से करना रह गया है उनका नामकरण तुरंत सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि देश के सैनिक हमारे राष्ट्र का गौरव है और उन्होंने हम सब और देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने हेतु अपने प्राणों की आहुति दी है इसलिए हमेशा हमें उनका सम्मान करना चाहिए। 

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र कई वर्षों से वीरनारियों और भूतपूर्व सैनिकों से संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु हमेशा तत्पर रहा है। क्षेत्र में शहादत के समय शहीद के परिवार तथा सेना में समन्वय और पार्थिव देह को एक सुनिश्चित प्रक्रिया अनुसार घर पहुंचाने में भी मुख्य भूमिका निभाता रहा है। 

संगठन ने वीरनारियों की समस्या हो या पेंशन से संबंधित समस्या हो तथा शहीद स्मारक का निर्माण व देखरेख का कार्य हो तथा सीएसडी, ईसीएचएस, केंद्रीय विद्यालय आदि खोलने का प्रयास हो चाहे अन्य स्थानीय कोई और समस्या हो हमेशा संगठन ने श्रेष्ठ व अग्रणी भूमिका निभाकर क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों को यहीं पर संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराने व सम्मान देने का प्रयास किया है। 

उन्होंने कहा कि पूरा देश क्षेत्र के इन वीर सैनिकों के बलिदान के लिए हमेशा ऋणी रहेगा। वीर सैनिकों द्वारा ऑपरेशन कारगिल विजय मे भारत माता की सीमाओं की रक्षा के लिए दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा।

इस मौके पर विधायक सुखराम चौधरी, तहसीलदार ॠषभ शर्मा, जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता, मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर, बीडीसी चैयरमैन हितेंद्र, नगरपालिका अध्यक्षा निर्मल कौर, भूतपूर्व संगठन की तरफ से वीरनारीयां शीला देवी, मेलो देवी, वीना देवी एवं भारती देवी, अध्यक्ष करनैल सिंह, उपाध्यक्ष हरिंदर सिंह, सचिव ओमप्रकाश चौहान, सह-सचिव चमेल नेगी, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी हरजीत सिंह, कानूनी सलाहकार व पूर्व अध्यक्ष विरेन्द्र चौहान के अलावा नारायण बिरसांटा,  स्वर्णजीत, हाकम सिंह, संतराम चौहान, दिवान सिंह, केदार सिंह व मामराज ठाकुर, दर्शन सिंह एवं कई भूतपूर्व सैनिक  मीडियाकर्मी तथा अन्य  व्यक्ति मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow