नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई,8.17 ग्राम चिट्टे के साथ व्यक्ति गिरफ्तार 

प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं पांवटा साहिब पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस थाना पांवटा साहिब में चिट्टा/स्मैक से जुड़े एक मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

Jan 5, 2026 - 16:09
Jan 5, 2026 - 16:16
 0  8
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई,8.17 ग्राम चिट्टे के साथ व्यक्ति गिरफ्तार 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     05-01-2026

प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं पांवटा साहिब पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस थाना पांवटा साहिब में चिट्टा/स्मैक से जुड़े एक मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए बीरखान उर्फ अमित पुत्र राणा, निवासी गांव अजीवाला, डाकघर जामनीवाला, तहसील पांवटा साहिब को काबू किया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 8.17 ग्राम चिट्टा/स्मैक बरामद किया गया।

इस संबंध में पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 61 व 85 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और माननीय न्यायालय से उसका पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त किया जा रहा है।

पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस नशा तस्करी के नेटवर्क में आरोपी के साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां सख्ती से जारी रहेंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow