राष्ट्रीय ट्रैकिंग कैंप में सिरमौर के सौरभ चौहान बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीता बेस्ट ट्रैकर अवार्ड
गुजरात में एनसीसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ट्रैकिंग कैंप में देशभर से चयनित स्कूली और कॉलेज कैडेट्स ने हिस्सा लिया। इसी कैंप में हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से शमशेर स्कूल नाहन के कक्षा नौवीं (बी) के छात्र सौरभ चौहान ने भाग लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 10-12-2025
गुजरात में एनसीसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ट्रैकिंग कैंप में देशभर से चयनित स्कूली और कॉलेज कैडेट्स ने हिस्सा लिया। इसी कैंप में हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से शमशेर स्कूल नाहन के कक्षा नौवीं (बी) के छात्र सौरभ चौहान ने भाग लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर बेस्ट ट्रैकर अवार्ड हासिल किया।
इस उपलब्धि से स्कूल और जिला सिरमौर का नाम गौरवान्वित हुआ है। कैंप से वापसी पर विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य राजकुमार चौहान, शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने सौरभ का गर्मजोशी से स्वागत किया। सभी ने उनके मेहनत, अनुशासन और समर्पण की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
सौरभ ने बताया कि यह आठ दिन का विशेष प्रशिक्षण शिविर था। गुजरात पहुंचने पर कैडेट्स को कैंप के नियमों और अनुशासन की जानकारी दी गई। अगले दिन आयोजित ओपनिंग सेरेमनी में सीओ आर.के. पटियाल ने कैंप की रूपरेखा और गतिविधियों की जानकारी दी।
इसके बाद ट्रैकिंग अभ्यास की शुरुआत छोटे ट्रैक से हुई, जिसमें कैडेट्स ने पहले सुंदरपुरा में चार किलोमीटर और फिर कंचन डैम क्षेत्र में छह किलोमीटर का ट्रैक पूरा किया। इन गतिविधियों के बाद कैडेट्स को नर्मदा नदी पर स्थित विश्व प्रसिद्ध स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का भ्रमण भी कराया गया।
सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय प्रधानाचार्य राजकुमार चौहान, शिक्षक अमित शर्मा और अपने माता-पिता को दिया। उनकी यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जिला सिरमौर के लिए गर्व की बात है।
What's Your Reaction?