एसवीएन स्कूल के प्री प्राइमरी के  वार्षिक समारोह ने नन्हे बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम 

शिशु विद्या निकेतन (एसवीएन ) सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन के प्री प्राइमरी सेक्शन का वार्षिक समारोह आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। समारोह में इस स्कूल की संस्थापक सदस्य तारा वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

Dec 10, 2025 - 19:52
Dec 10, 2025 - 20:08
 0  15
एसवीएन स्कूल के प्री प्राइमरी के  वार्षिक समारोह ने नन्हे बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  10-12-2025

शिशु विद्या निकेतन (एसवीएन ) सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन के प्री प्राइमरी सेक्शन का वार्षिक समारोह आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। समारोह में इस स्कूल की संस्थापक सदस्य तारा वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। 

नन्हे बच्चों ने डांस और म्यूज़िकल एक्ट के जरिए बच्चों ने अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया, जिसे देख अभिभावक और शिक्षक भाव-विभोर नजर आए। मीडिया से बात करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य कुंदन सिंह ठाकुर ने बताया कि बच्चे अधिक से अधिक अपनी प्रतिभा मंच पर दिखा सके। इसलिए तीन अलग-अलग क्षेत्र में वार्षिक समारोह का आयोजन किया जाता है। 

जिसमें प्री प्राइमरी प्राइमरी और सेकेंडरी सेक्शन शामिल है। उन्होंने बताया कि सेकेंडरी सेक्शन का वार्षिक समारोह हो चुका है जबकि प्राइमरी सेक्शन का वार्षिक समारोह जनवरी माह में आयोजित किया। इस वार्षिक समारोह के दौरान शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। 

साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को भी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि इस तरह की गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए बेहद आवश्यक है जिसके लिए स्कूल लगातार प्रयासरत है।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow