मुस्लिम संगठन ने मांगी हिंदू समुदाय की सुरक्षा, पीएम मोदी को ज्ञापन भेज कर उठाई मांग
पावंटा साहिब के एक नीजी होटल में शनिवार को सिरमोर मुस्लिम आर्गेनाइजेशन ने एक प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में मंदिरों में तोड़फोड़ को रोकने के लिए बांगलादेश सरकार से अपील
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 04-01-2025
पावंटा साहिब के एक नीजी होटल में शनिवार को सिरमोर मुस्लिम आर्गेनाइजेशन ने एक प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में मंदिरों में तोड़फोड़ को रोकने के लिए बांगलादेश सरकार से अपील की है।
वहाँ पर रह रहे हिन्दुओं को सुरक्षा देने कि अपील कि है सिरमौर मुस्लिम आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष नजाकत अली हाशमी ने बताया कि केंद्र सरकार भी इसमें हस्तशेप करें ताकि हिंदुओं को वहां पर कोई प्रताड़ना ना सहनी पड़े।
उन्होंने कहा कि किसी के नाम पर कोई भेदभाव नही होना चाहिए,हमारे अंदर हिंदू भाइयों के लिए हमदर्दी है और वहां पर हो रहे अत्याचारों और मंदिरों को खारिज करने की मांग की है। और कहा कि ऐसी जाती किसी के साथ ना हो।
What's Your Reaction?