हमीरपुर ने सीबीएसई स्कूलों में अध्यापकों के 624 पदों को भरने के लिए मांगें आवेदन  

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) हमीरपुर ने शिक्षा विभाग में अंग्रेज़ी और गणित अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। सीबीएसई स्कूलों में प्रदेश में पांच साल के आधार पर यह भर्ती होगी

Jan 30, 2026 - 10:24
 0  6
हमीरपुर ने सीबीएसई स्कूलों में अध्यापकों के 624 पदों को भरने के लिए मांगें आवेदन  

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    30-01-2026

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) हमीरपुर ने शिक्षा विभाग में अंग्रेज़ी और गणित अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। सीबीएसई स्कूलों में प्रदेश में पांच साल के आधार पर यह भर्ती होगी। इसमें फिक्स 30 हजार के मासिक मानदेय चयनित अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। 

खास बात यह है कि इन अध्यापकों को एक वर्ष में दस माह का वेतन देय होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी, 2026 सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2026 रात 11:59 बजे निर्धारित की गई है। 

इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अंग्रेज़ी अध्यापक पद के लिए अभ्यर्थी का एमए अंग्रेज़ी (स्नातक स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक) व बीएड होना अनिवार्य है।

वहीं, गणित अध्यापक पद के लिए एमए/एमएससी गणित के साथ बीएड जरूरी है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार अंकों में छूट दी गई है। आयु सीमा 25 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसकी गणना आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार होगी। चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा/स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से की जाएगी, जिसमें 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

चयनित अभ्यर्थियों को 30 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा, जो शैक्षणिक सत्र में 10 माह के लिए देय होगा। यह भर्ती प्रदेश के सीबीएसई से संबद्ध सरकारी स्कूलों में की जाएगी। अभ्यर्थियों को आवेदन से पूर्व वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow