बड़े भाई की मौत के सदमे से छोटे चचेरे भाई ने भी तोडा दम, क्षेत्र में शोक की लहर 

प्रदेश के जिला हमीरपुर मुख्यालय से सटे डुग्घा खुर्द गांव में बड़े भाई की मौत के सदमे से छोटे चचेरे भाई की भी जान चली गई। बुधवार रात बड़े भाई विधि चंद (75) का टांडा मेडिकल कॉलेज में निधन

Nov 28, 2024 - 19:26
 0  187
बड़े भाई की मौत के सदमे से छोटे चचेरे भाई ने भी तोडा दम, क्षेत्र में शोक की लहर 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर     28-11-2024

प्रदेश के जिला हमीरपुर मुख्यालय से सटे डुग्घा खुर्द गांव में बड़े भाई की मौत के सदमे से छोटे चचेरे भाई की भी जान चली गई। बुधवार रात बड़े भाई विधि चंद (75) का टांडा मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया था।

वीरवार सुबह जब उनका शव घर लाया गया तो छोटे भाई चमन लाल (65) को यह सदमा सहन नहीं हुआ और उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। परिजनों ने तुरंत चमन लाल को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस दौरान बड़े भाई के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थीं और उधर से छोटे चचेरे भाई की मौत की सूचना पहुंची गई। इससे पूरे गांव में मातम पसर गया। विधि चंद को तीन दिन पहले ब्रेन स्ट्रोक के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधर नहीं सका और बुधवार रात को उन्होंने दम तोड़ दिया। 

डुग्घा पंचायत के उपप्रधान आंचल सिंह पटियाल ने बताया कि दोनों भाइयों में गहरा प्रेम था। बड़े भाई की मौत का सदमा छोटे भाई सहन नहीं कर सके। दोनों भाइयों की मृत्यु से गांव में शोक की लहर है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow