यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 15-06-2025
1 एचपी (आई) कॉय एनसीसी नाहन द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर श्रृंखला 197 का समापन समारोह आज अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स ने अनुशासन , समर्पण और परिश्रम के साथ विभिन्न सैन्य , शारीरिक, बौद्धिक एवं नैतिक प्रशिक्षण अर्जित किए। शिविर के दौरान कैडेट्स को मैप रीडिंग ( नक्शा वाचन ), फायरिंग , अस्त्र - शस्त्र संचालन ( वेपन हैंडलिंग ) , तथा ड्रिल का विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त आपदा प्रबंधन प्राधिकरण , फायर विभाग , आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस शिमला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष व्याख्यान आयोजित किए गए , जिनमें आपात स्थितियों से निपटने की जानकारी सैन्य करियर के अवसर , स्वास्थ्य संबंधी सुझाव तथा मादक पदार्थों से दूर रहने के प्रेरक संदेश दिए गए।
इस शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में कैडेट्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने शारीरिक एवं बौद्धिक कौशल का परिचय दिया। समापन समारोह में इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पदक, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेताओं को प्रतियोगिता में अनुशासन , तालमेल एवं सटीक कमांड के लिए प्रथम पुरस्कार , फायरिंग प्रतियोगिता में सर्वोत्तम निशानेबाजी हेतु सम्मान , वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रभावशाली तर्क-वितर्क एवं मंच संचालन के लिए पुरस्कार , भाषण प्रतियोगिता ( डिक्लेमेशन ) में वक्तृत्व कला में उत्कृष्टता हेतु सम्मान , मैप रीडिंग प्रतियोगिता में दिशा ज्ञान व स्थिति निर्धारण में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कार वितरित किए गए।
सर्वश्रेष्ठ कैडेट (Best Cadet) के रूप में समग्र प्रदर्शन , अनुशासन, नेतृत्व एवं राष्ट्रभक्ति को मान्यता देते हुए विशेष सम्मान प्रदान किया गया। समारोह के मुख्य आकर्षण में कर्नल राजीव शर्मा , कमांडिंग ऑफिसर , 1 एचपी एनसीसी नाहन द्वारा दिया गया प्रेरणादायक समापन संबोधन रहा। अपने उद्बोधन में उन्होंने सभी कैडेट्स के अनुशासन , उत्साह व समर्पण की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कैडेट्स को जीवन में सदैव राष्ट्र के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने, नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने, मर्यादित भाषा का प्रयोग करने , स्वच्छता बनाए रखने तथा एक सच्चे नागरिक के रूप में स्वयं को विकसित करने की प्रेरणा दी। समारोह में इकाई के वरिष्ठ जेसीओ सूबेदार उधम सिंह , सभी एनसीओज तथा समस्त पीआई स्टाफ सहित अन्य गणमान्य अधिकारी एवं अतिथि भी उपस्थित रहे।
जिन्होंने पूरे प्रशिक्षण शिविर के दौरान अपने मार्गदर्शन और सहयोग से कैडेट्स को उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान किया। अंत में, कैडेट्स ने शिविर में सीखे अनुशासन , आत्मविश्वास, सेवा-भावना, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के सिद्धांतों को अपने जीवन में अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लिया। एनसीसी का यह प्रशिक्षण शिविर कैडेट्स के शारीरिक, मानसिक, चारित्रिक एवं बौद्धिक विकास की दिशा में एक सशक्त मंच सिद्ध हुआ है। समारोह के समापन पर सभी उपस्थित जनों ने एकता और अनुशासन के मूलमंत्र को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रतिज्ञा ली।