यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 14-12-2024
बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश में हिंदू संगठन सड़कों पर उतरे हुए हैं इसी कड़ी में आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में हिंदू रक्षा समिति के बैनर तले कई हिंदू संगठन सड़कों पर उतरे और बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन किया। हिंदू संगठनों की आक्रोश रैली हिंदू आश्रम से शुरू हुई जो शहर के प्रमुख स्थानों से होते हुए रघुनाथ मंदिर परिसर में संपन्न हुई।
मीडिया से बात करते हुए हिंदू रक्षा समिति की संयोजक योगेश्वर गौतम ने बताया कि बांग्लादेश में सुनियोजित तरीके से अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है और मुख्य रूप से वहां हिंदू समाज पर अत्याचार पढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि वहां हिंदू समाज की मां बेटियों के साथ जघन्य अपराध हो रहे है जिससे हिंदू समाज आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि इस आक्रोश रैल के जरिए भारत सरकार और यूएनओ के साथ-साथ मानव अधिकार से मांग की जा रही है कि इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप करें और बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों पर रोक ललगाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि एक सुनियोजित तरीके से हिंदू समाज को मिटाने की कोशिश की जा रही है जो पूरे हिंदू समाज के लिए चिंतनीय विषय है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज के साथ विश्व भर में यदि कहीं पर भी हिंदू समाज से जुड़े लोगों के साथ अत्याचार होते हैं तो उसके लिए देश का हिंदू समाज खड़ा है और उन अत्याचारों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बड़ी संख्या में आक्रोश रैली का हिस्सा बनने के लिए रैली में पहुंचे लोगों का आभार जताया।