कैरियर एकेडमी का परचम बुलंद,गौरांशी सैनी ने प्रथम स्थान किया प्राप्त
साईं सेवा समिति नाहन द्वारा साईं हाल, रानीताल में स्वामी श्री सत्य साईं बाबा जी के 100वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अंतर–स्कूली स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 21-11-2025
साईं सेवा समिति नाहन द्वारा साईं हाल, रानीताल में स्वामी श्री सत्य साईं बाबा जी के 100वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अंतर–स्कूली स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में कैरियर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल,नाहन की कक्षा 12वीं आर्ट्स की छात्रा गौरांशी सैनी ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी कहानी में नैतिक संदेश के साथ प्रभावशाली अभिव्यक्ति रही, जिसे निर्णायक मंडल ने विशेष रूप से सराहा।
स्कूल प्रिंसिपल राजेश सोलंकी ने गौरांशी की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि “हमारे विद्यार्थी लगातार कला, भाषा और अभिव्यक्ति कौशल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। यह उपलब्धि स्कूल के लिए गर्व की बात है।”चेयरमैन एस.एस. राठी ने कहा— “ऐसी प्रतियोगिताएँ छात्रों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और नैतिक मूल्यों को मजबूत करती हैं।
हम गौरांशी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हैं।”डायरेक्टर मधुलिका राठी ने कहा—“गुरांशि ने अपने मेहनत और लगन से स्कूल का नाम रोशन किया है। विद्यालय सदैव छात्रों को ऐसी गतिविधियों के लिएप्रेरित करता रहेगा।”मनोज राठी ने भी छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि “हमारे विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपनी क्षमता साबित कर रहे हैं, और यह उपलब्धि उसी का प्रमाण है।”
What's Your Reaction?

