तीन राज्यों की 28 टीमों के बीच भिड़ंत सिरमौर में होंगे डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट
खेल , उत्साह और एकता का संगम अब सिरमौर में नज़र आएगा। जिला सिरमौर के भगानी मैदान में इस बार आयोजित होने जा रहे हैं डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट , जिनमें तीन राज्यों हिमाचल , उत्तराखंड और हरियाणा की कुल 28 टीमें हिस्सा लेंगी। इस भव्य आयोजन की शुरुआत पूर्व विधायक किरनेश जंग ने की।

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 08-10-2025
खेल , उत्साह और एकता का संगम अब सिरमौर में नज़र आएगा। जिला सिरमौर के भगानी मैदान में इस बार आयोजित होने जा रहे हैं डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट , जिनमें तीन राज्यों हिमाचल , उत्तराखंड और हरियाणा की कुल 28 टीमें हिस्सा लेंगी। इस भव्य आयोजन की शुरुआत पूर्व विधायक किरनेश जंग ने की।
What's Your Reaction?






