तीन राज्यों की 28 टीमों के बीच भिड़ंत सिरमौर में होंगे डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट  

खेल , उत्साह और एकता का संगम अब सिरमौर में नज़र आएगा। जिला सिरमौर के भगानी मैदान में इस बार आयोजित होने जा रहे हैं डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट , जिनमें तीन राज्यों हिमाचल , उत्तराखंड और हरियाणा की कुल 28 टीमें हिस्सा लेंगी। इस भव्य आयोजन की शुरुआत पूर्व विधायक किरनेश जंग ने की। 

Oct 8, 2025 - 19:50
 0  7
तीन राज्यों की 28 टीमों के बीच भिड़ंत सिरमौर में होंगे डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट  

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   08-10-2025

खेल , उत्साह और एकता का संगम अब सिरमौर में नज़र आएगा। जिला सिरमौर के भगानी मैदान में इस बार आयोजित होने जा रहे हैं डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट , जिनमें तीन राज्यों हिमाचल , उत्तराखंड और हरियाणा की कुल 28 टीमें हिस्सा लेंगी। इस भव्य आयोजन की शुरुआत पूर्व विधायक किरनेश जंग ने की। 
उनके आगमन पर खिलाड़ियों और दर्शकों ने तालियों और नारों से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मैदान में माहौल पूरी तरह खेल और जोश से सराबोर रहा। नवयुवक मंडल  एकता की जंग द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट अब सिरमौर की शान बन चुका है। यह लगातार 9वां वर्ष है जब इस संगठन ने युवाओं को नशे से दूर रखकर खेल की ओर प्रेरित करने का संदेश दिया है। 
टूर्नामेंट की एंट्री फीस मात्र 11 रुपये  रखी गई है, जबकि विजेता टीम को ₹11,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। डे-नाइट मुकाबले होने से खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों में जबरदस्त उत्साह है और पूरा भगानी क्षेत्र खेल की रोशनी में जगमगाने को तैयार है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow