यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 11-12-2025
सिरमौर प्रेस क्लब की बैठक प्रेस क्लब भवन नाहन में अध्यक्ष धर्म सिंह तोमर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर सकारात्मक चर्चा की गई। उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे तथा क्लब की गतिविधियों व सामाजिक दायित्व को बढ़ाने पर बल दिया। इस दिशा में नशे खासकर चिट्टे से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 3 जनवरी को क्लब के स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान भव्य कार्यक्रम का आयोजन क्लब की तरफ से किया जाएगा। इसको लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसके अलावा क्लब की सदस्यता शुरू करने का भी निर्णय लिया गया। वर्ष 2026 से इस दिशा में काम किया जाएगा। इसके अलावा निर्णय लिया गया कि क्लब की मासिक बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक में क्लब के सदस्यों के पहचान पत्र जारी करने को लेकर भी निर्णय लिया गया। बैठक में क्लब के महासचिव सतीश शर्मा , वरिष्ठ सलाहकार अरूण साथी , रमेश पहाड़िया , महासचिव सतीश शर्मा , कोषाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा , दलीप सिंह , सुभाष शर्मा , पंकज जसवाल , चंद्र ठाकुर , पंकज तन्हा , संध्या कश्यप , प्रदीप कल्याण , विनोद चंदोला , संजय कुमार , हेमंत कंवर और राजीव सोढ़ा आदि मौजूद रहे।