कालाअंब-पांवटा -देहरादून नेशनल हाईवे पर सेब से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक की मौत जबकि एक घायल
कालाअंब-पांवटा साहिब-देहरादून नेशनल हाईवे पर कटासन देवी मंदिर के समीप शुक्रवार सुबह एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक सेब से लदा हुआ था और पिंजौर की ओर जा रहा था

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-08-2025
कालाअंब-पांवटा साहिब-देहरादून नेशनल हाईवे पर कटासन देवी मंदिर के समीप शुक्रवार सुबह एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक सेब से लदा हुआ था और पिंजौर की ओर जा रहा था। सुबह करीब 6:30 बजे ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराने के बाद हाईवे पर पलट गया।
दुर्घटना में ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में जान गंवाने वाले की पहचान निरवाह चौपाल निवासी कुंदन के रूप में हुई है। वहीं, उसी गांव का चालक राकेश गंभीर रूप से घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार, ट्रक पलटने के बाद कुंदन उसके नीचे दब गया और कुछ ही पलों में उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
घायल चालक का इलाज भी मेडिकल कॉलेज नाहन में चल रहा है। डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






