आनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में तीन लोग घायल 

प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं पुलिस थाना शिलाई के अधीन पांवटा-गुमा नेशनल हाईवे पर बुधवार तडक़े एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

Mar 26, 2025 - 13:21
 0  19
आनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में तीन लोग घायल 

यंगवार्ता न्यूज़ - रोनहाट    26-03-2025

प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं पुलिस थाना शिलाई के अधीन पांवटा-गुमा नेशनल हाईवे पर बुधवार तडक़े एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे तीन लोग घायल हो गए। एक आल्टो शीरी क्यारी के पास पहुंची, तो अचानक 100 फुट गहरी खाई में जा गिरी। 

गाड़ी में तीन लोग सवार थे, जो कि घायल हो गए। घायलों की पहचान अतर सिंह पुत्र शिब राम निवासी कुंइथोटी, जानकी देवी पत्नी संतराम निवासी गातु और शीतल पुत्री सुनील निवासी गातु के रूप में हुई है। 

सभी को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल शिलाई ले जाया गया है। उधर, शिलाई एमओ शीतल शर्मा ने घायलों का प्राथमिक उपचार करके उन्हें पावटा अस्पताल रेफर कर दिया है। डीएसपी पावटा मानवेंद्र सिंह हादसे की पुष्टि की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow