छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के सरकारी और निजी आवास पर सीबीआई की रेड, जानिए वजह 

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर में सरकारी और भिलाई स्थित निजी आवास पर बुधवार सुबह केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) का छापा पड़ा है। सूत्रों की मानें तो महादेव सट्टेबाजी, शराब और कोयला घोटाले के मामलों से संबंध में उनसे पूछताछ

Mar 26, 2025 - 13:15
 0  16
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के सरकारी और निजी आवास पर सीबीआई की रेड, जानिए वजह 

न्यूज़ एजेंसी -रायपुर    26-03-2025

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर में सरकारी और भिलाई स्थित निजी आवास पर बुधवार सुबह केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) का छापा पड़ा है। सूत्रों की मानें तो महादेव सट्टेबाजी, शराब और कोयला घोटाले के मामलों से संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि उनके सहयोगियों के घर भी सीबीआई की टीम पहुंची है। 

मुख्यमंत्री रहने के दौरान भूपेश के मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा के घर भी जांच की जा रही है। भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के घर भी सीबीआई की टीम पहुंची हुई है। जानकारी के अनुसार सीबीआई की चार टीमें आज सुबह रायपुर से निकली थीं। एक टीम रायपुर में पाटन विधायक भूपेश बघेल के घर पहुंची। बाकी तीन टीमें भिलाई गईं। 

भिलाई में पदुम नगर, सेक्टर 5 और सेक्टर 9 में दो अन्य जगहों पर भी छापे मारे गए। सीबीआई की टीमें पूरी तैयारी के साथ आई थीं। उन्होंने आते ही घरों को घेर लिया और किसी को भी अंदर-बाहर जाने नहीं दिया। घरों में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।

महादेव सट्टेबाजी मामले में सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल, विधायक देवेंद्र यादव, विनोद वर्मा, ओएसडी मनीष बंछोर, पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, आईपीएस आनंद छाबड़ा, आईपीएस आरिफ़ शेख़, आईपीएस अभिषेक पल्लव, एएसपी संजय ध्रुव ,एएसपी अभिषेक माहेश्वरी और दो सिपाही नकुल-सहदेव के यहां दबिश दी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow