युद्ध नशियां दे विरुद्ध निकाला जागरूकता मार्च , नशाखोरी के खिलाफ सड़कों में उतरे लोग
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अमृतसर के चेयरमैन करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान युद्ध नशियां दे विरुद्ध के तहत नशाखोरी के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए आज अमृतसर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र की वार्ड नंबर 3,4 और 5 में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में करमजीत सिंह रिंटू ने नशा विरोधी शपथ दिलाई और उसके बाद प्रमुख निवासियों के साथ जागरूकता मार्च निकाला गया
राहुल सोनी - अमृतसर 19-05-2025
What's Your Reaction?

