युद्ध नशियां दे विरुद्ध निकाला जागरूकता मार्च , नशाखोरी के खिलाफ सड़कों में उतरे लोग 

इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अमृतसर के  चेयरमैन करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान युद्ध नशियां दे विरुद्ध के तहत नशाखोरी के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए आज अमृतसर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र की वार्ड नंबर 3,4 और 5 में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में करमजीत सिंह रिंटू ने नशा विरोधी शपथ दिलाई और उसके बाद प्रमुख निवासियों के साथ जागरूकता मार्च निकाला गया

May 19, 2025 - 19:18
 0  4
युद्ध नशियां दे विरुद्ध निकाला जागरूकता मार्च , नशाखोरी के खिलाफ सड़कों में उतरे लोग 

राहुल सोनी - 
अमृतसर  19-05-2025
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अमृतसर के  चेयरमैन करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान युद्ध नशियां दे विरुद्ध के तहत नशाखोरी के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए आज अमृतसर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र की वार्ड नंबर 3,4 और 5 में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में करमजीत सिंह रिंटू ने नशा विरोधी शपथ दिलाई और उसके बाद प्रमुख निवासियों के साथ जागरूकता मार्च निकाला गया। 
चेयरमैन करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि नशा विरोधी अभियान “युद्ध नशियां दे विरुद्ध” के तहत पंजाब सरकार ग्राउंड स्तर  पर काम कर रही है। नशा छुड़वाने के लिए शुरू से लेकर अंत तक के इंतजाम किए गए हैं ।उन्होंने कहा कि इस यात्रा में सरकार का लक्ष्य हर गांव और वार्ड को नशा मुक्त बनाने की दिशा में कदम उठाना है। 
इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा, बोबी सरीन, वार्ड नंबर 3 के इंचार्ज राहुल कुमार , वार्ड नंबर 4 के इंचार्ज पार्षद मनदीप आहूजा, वार्ड नंबर 5 के इंचार्ज प्रियंका अग्रवाल, अर्जुन सरीन, बलविंदर सिंह काला, रितेश शर्मा, रविंद्र भट्टी, साहिल सागर, डॉ संजीव अरोड़ा, ऋषि अग्रवाल, पंकज कुमार, कपिल अरोड़ा,एसएचओ रोबिन हंस, एसएचओ गुरप्रीत सिंह व क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow