पंजाब यूनिवर्सिटी की म्यूजिकल नाइट में भिड़े दो गुट , झगड़े में हिमाचल के छात्र की हत्या

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के साउथ कैंपस में एक म्यूजिकल नाइट के दौरान दो गुटों के बीच हुए झगड़े में हिमाचल के छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान आदित्य ठाकुर के तौर पर हुई है जो हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। जानकारी अनुसार छात्र यहां पंजाब यूनिवर्सिटी में सीएसई का स्टूडेंट था। मामले में सेक्टर 11 थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है

Mar 29, 2025 - 19:32
 0  50
पंजाब यूनिवर्सिटी की म्यूजिकल नाइट में भिड़े दो गुट , झगड़े में हिमाचल के छात्र की हत्या
 
यंगवार्ता न्यूज़ - चंडीगढ़  29-03-2025

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के साउथ कैंपस में एक म्यूजिकल नाइट के दौरान दो गुटों के बीच हुए झगड़े में हिमाचल के छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान आदित्य ठाकुर के तौर पर हुई है जो हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। जानकारी अनुसार छात्र यहां पंजाब यूनिवर्सिटी में सीएसई का स्टूडेंट था। मामले में सेक्टर 11 थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस स्थित यूआईईटी में शुक्रवार रात को एबीवीपी द्वारा हरियाणवी गायक मासूम शर्मा का शो चल रहा था। 
इसी दौरान स्टेज के पीछे दो गुटों में झड़प हो गई। इस दौरान दो-तीन युवकों ने छात्र पर चाकू से हमला कर दिया , जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने तुरंत घायल छात्र को पीजीआई में दाखिल करवाया , जहां उसने शनिवार को दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि झगड़ा करने वाले आउटसाइडर थे। वारदात उस वक्त हुई जब मासूम शर्मा स्टेज पर शो कर रहे थे। इस दौरान लाउडस्पीकर की आवाज काफी तेज थी, जिस कारण झगड़े की आवाज सुनाई नहीं दी। झगड़े के दौरान जब जख्मी छात्र आदित्य ठाकुर जमीन पर गिरा, तो वहां मौजूद अन्य स्टूडेंट्स चिल्लाने लगे और पुलिस को इसकी सूचना दी। 
उधर, पंजाब यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के अध्यक्ष परविंदर नेगी ने कहा है कि वह मामले को लेकर धरना देंगे। उन्होंने आरोप लगाया की विश्वविद्यालय में पुलिस और यूनिवर्सिटी की भी सिक्योरिटी होती है। शो के दौरान भी यूनिवर्सिटी के सभी गेट पर और अंदर पुलिस फोर्स तैनात थी, तो बाहरी लोग कैसे अंदर आ गए। उधर, मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है और झगड़े की बाद फरार हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow