नए साल के साथ ही देश में नई कैब सर्विस ‘भारत टैक्सी’ शुरु,आम लोगों और ड्राइवरों को मिलेगा फायदा  

नए साल के साथ ही देश में नई कैब सर्विस ‘भारत टैक्सी’ की भी शुरुआत हो गई है। सरकार से पूरा समर्थन प्राप्त भारत टैक्सी से अब न सिर्फ कैब ड्राइवरों की कमाई में बढ़ोतरी होगी, बल्कि यात्रियों को भी मजबूरी में ओला-उबर की मनमानी नहीं झेलनी पड़ेगी

Jan 2, 2026 - 15:33
 0  2
नए साल के साथ ही देश में नई कैब सर्विस ‘भारत टैक्सी’ शुरु,आम लोगों और ड्राइवरों को मिलेगा फायदा  

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली    02-01-2026

नए साल के साथ ही देश में नई कैब सर्विस ‘भारत टैक्सी’ की भी शुरुआत हो गई है। सरकार से पूरा समर्थन प्राप्त भारत टैक्सी से अब न सिर्फ कैब ड्राइवरों की कमाई में बढ़ोतरी होगी, बल्कि यात्रियों को भी मजबूरी में ओला-उबर की मनमानी नहीं झेलनी पड़ेगी। भारत टैक्सी से कैब ड्राइवरों को पूरी तरह से मालिकाना हक मिलेगा। 

इस प्लेटफॉर्म के जरिए न तो उन्हें ओला-उबर को मोटा कमीशन देने की जरूरत पड़ेगी और न ही ये कंपनियां उनके काम में दखल दे पाएंगी। भारत टैक्सी से दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, नोएडा, गुरुग्राम जैसे शहरों के आम लोगों और ड्राइवरों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। 

भारत टैक्सी, कैब ड्राइवरों के लिए एक जीरो-कमीशन प्लेटफॉर्म होगा। यानी, जब कोई यात्री अपनी यात्रा के लिए किराये का भुगतान करेगा, तो वे पूरा पैसा ड्राइवर की जेब में जाएगा और ड्राइवरों को कहीं भी किसी भी तरह का कोई कमीशन नहीं देना होगा।

इसी तरह, जब किराये का सारा पैसा ड्राइवर की जेब में जाएगा, तो सीधे तौर पर यात्रियों के लिए यात्रा का खर्च यानी किराया भी कम हो जाएगा। इतना ही नहीं, यात्रियों को पीक टाइम, बारिश, ट्रैफिक के नाम पर ओला-उबर की मनमानी वसूली से भी आजादी मिलेगी। दरअसल, भारत टैक्सी फिक्स्ड प्राइस पैटर्न पर काम करेगा। 

आप कैसी भी परिस्थितियों में यात्रा करें, आपको सिर्फ उतना ही किराया चुकाना होगा, जितना आपने सफर किया है। जबकि, ये प्राइवेट कंपनियां पीक टाइम, बारिश, ट्रैफिक के नाम पर सर्ज प्राइसिंग का बहाना लगाकर किराये में अचानक भारी बढ़ोतरी कर देती हैं और यात्रियों की मजबूरी का पूरा फायदा उठाती हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow