चंडीगढ़ के साथ लगते बद्दी के शीतलपुर में बनेंगी हिमुड़ा की नई टाउनशिप,सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में दी मंजूरी 

चंडीगढ़ के साथ लगते बद्दी के शीतलपुर में हिमुड़ा नई टाउनशिप बनाएगा। बद्दी के शीतलपुर में टाउनशिप परियोजना को प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दे दी है। शीतलपुर में टाउनशिप परियोजना का ये प्रोजेक्ट पूरे होने के बाद प्रदेश को बड़ी आमदनी होगी

Jan 2, 2026 - 15:39
Jan 2, 2026 - 15:45
 0  2
चंडीगढ़ के साथ लगते बद्दी के शीतलपुर में बनेंगी हिमुड़ा की नई टाउनशिप,सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में दी मंजूरी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    02-01-2026

चंडीगढ़ के साथ लगते बद्दी के शीतलपुर में हिमुड़ा नई टाउनशिप बनाएगा। बद्दी के शीतलपुर में टाउनशिप परियोजना को प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दे दी है। शीतलपुर में टाउनशिप परियोजना का ये प्रोजेक्ट पूरे होने के बाद प्रदेश को बड़ी आमदनी होगी, जिससे भविष्य में हिमाचल को कर्जमुक्त बनाने में मदद मिलेगी। 

टाउनशिप के लिए जमीन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही डीपीआर तैयार की जाएगी। डीपीआर के आधार पर तय होगा कि टाउनशिप को किस तरह विकसित किया जाएगा। इन परियोजनाओं से प्रदेश में बड़े निवेश आएंगे और सरकार को स्टांप ड्यूटी व अन्य करों से अच्छी-खासी आय होगी। टाउनशिप के प्रोजेक्ट्स का जिम्मा हिमुडा को सौंपा गया है। 

बीते दिनों मुख्यमंत्री सुक्खू ने अधिकारियों के साथ बैठक कर बद्दी के शीतलपुर में बनने वाली टाउनशिप को लेकर अपडेट लिया था। प्रदेश सरकार का का लक्ष्य है कि इन परियोजनाओं के जरिए प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत की जाए। बद्दी के शीतलपुर में बनने वाली टाउनशिप के लिए 3200 बीघा जमीन हिमुडा को मिल गई है। इसके अलावा यहां और जमीन लेने की प्रक्रिया भी जारी है। 

स्थानीय पंचायतों के लोग जमीन देने के लिए सहमत हैं और यहां लैंड पूलिंग नीति लागू की जाएगी। जहां जरूरत होगी, वहां जमीन लैंड पूलिंग योजना के तहत हासिल की जाएगी। इस टाउनशिप से बड़े निवेशकों को आकर्षित किया जाएगा। वहीं, रजिस्ट्रेशन फीस, स्टांप ड्यूटी और अन्य माध्यमों से सरकार को भारी राजस्व मिलेगा। चंडीगढ़ में रह रहे प्रदेश के लोगों को जहां सस्ती बिजली और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow