प्रदेश के पांच शहरों में तापमान माइनस, मंडी के कमरुनाग में जमी पवित्र झील
हिमाचल प्रदेश में पिछले 125 वर्षों के रिकॉर्ड में दिसंबर 2025 प्रदेश के लिए छठा सबसे सूखा दिसंबर साबित हुआ है। प्रदेश में कई जगह सूखे जैसी स्थिति है। सूखे जैसे हालात से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश में नया साल बारिश-बर्फबारी की सौगात लेकर आया है
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 02-01-2026
हिमाचल प्रदेश में पिछले 125 वर्षों के रिकॉर्ड में दिसंबर 2025 प्रदेश के लिए छठा सबसे सूखा दिसंबर साबित हुआ है। प्रदेश में कई जगह सूखे जैसी स्थिति है। सूखे जैसे हालात से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश में नया साल बारिश-बर्फबारी की सौगात लेकर आया है। नववर्ष के पहले दिन वीरवार को डलहौजी, शिकारी देवी, कमरुनाग, त्रियुंड और हिमानी चामुंडा में सीजन का पहला हिमपात हुआ है।
वहीं, राजधानी शिमला, कुफरी और नारकंडा में भी फाहे गिरे। कुल्लू, हमीरपुर, सोलन, ऊना, मंडी, बिलासपुर और चंबा जिले के कई इलाकों में बारिश हुई। इससे लंबे समय से चल रहा ड्राई स्पैल टूट गया है। शिमला में भी दोपहर बाद बूंदाबांदी हुई। लंबे समय बाद प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी से फसलों को संजीवनी मिली है।
शिमला व मनाली में बर्फबारी न होने से सैलानियों के साथ स्थानीय लोग व कारोबारी अभी मायूस हैं। खराब मौसम के चलते वीरवार को कांगड़ा में हवाई उड़ानें भी बाधित रहीं। मौसम विभाग का हिमाचल में शुक्रवार से सात जनवरी तक मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। नए साल के पहले दिन वीरवार को सोलंगनाला, अटल टनल और धुंधी में हिमपात हुआ।
कोकसर और अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में सैलानियों ने बर्फ के बीच जमकर मस्ती की। धौलाधार सहित त्रियुंड और आदि हिमानी चामुंडा की पहाड़ियों पर भी बर्फ गिरी है। पांगी की ऊपरी चोटियों हुड़ान भटोरी, सुराल भटोरी, संसार हिल, सचे जोत, भरमौर की ऊपरी चोटियों मणिमहेश, काली छौ और कुगती में बर्फबारी हुई है।
इस दौरान निचले और मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। छह जनवरी को प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी होने का अनुमान है, जबकि सात और आठ जनवरी को मौसम के साफ रहने की संभावना है।
What's Your Reaction?

