प्रदेश के डिपुओं में सस्ते दामों पर अब ब्रांडेड नामी कंपनियों के मिलेंगे सभी प्रकार के प्रोडक्ट
हिमाचल के डिपुओं में अब नामी कंपनियों के प्रोडक्ट मिलेंगे। चाय पत्ती से लेकर मसालों तक के सभी प्रकार की ब्रांडेड आइटम अब राशन डिपुओं में मिलेगी। प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर गुणवत्ता के प्रोडक्ट मुहैया करवाने की पहल करने जा रही

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 05-03-2025
हिमाचल के डिपुओं में अब नामी कंपनियों के प्रोडक्ट मिलेंगे। चाय पत्ती से लेकर मसालों तक के सभी प्रकार की ब्रांडेड आइटम अब राशन डिपुओं में मिलेगी। प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर गुणवत्ता के प्रोडक्ट मुहैया करवाने की पहल करने जा रही है, जिससे राशन डिपुओं में लोगों को नामी कंपनियों के प्रोडक्ट भी मिल जाएंगे।
प्रदेश सरकार की इस पहल से ओपन मार्केट के तहत देश की नामी कंपनियां डायरेक्ट राशन डिपुओं में अपने प्रोडेक्ट सप्लाई कर सकेंगी। इससे लोगों एक तो डिपुओं में ब्रांडेड खाद्य प्रदार्थ मिल जाएंगे और वह भी बाजार से कम दामों पर मिलेंगे। सरकार की यह पहल लोगों के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है।
है, इसलिए दुकानदार देशी सामान को ज्यादा तरजीह देतेे हैं और लोगों भी मजबूरी में उसी सामान को खरीदते हैं।
प्रदेश सरकार जनता को राशन डिपो पर ही सस्ते दामों पर यानि बाजार से कम रेट पर टाटा सहित कई नामी कंपनियों के उत्पाद मुहैया करवाने के लिए एक्सरसाइज कर रही है। इसके लिए सरकार टाटा, डाबर, बजाज व गोदरेज से बीतचीत कर रही है। हालांकि सिविल स्पलाई कोरपोरेशन के माध्यम से सरकार कुछ प्रोडक्टस को भेज भी रही है, लेकिन भविष्य में सीधे डिपो धारकों को भेज कर दामों में कमी करने की योजना पर काम चल रहा है।
What's Your Reaction?






