1000 पैट्रो ईंधन आधारित टैक्सियों को ई-वाहनों से बदलेगी प्रदेश सरकार , प्रदान की जाएगी 40 प्रतिशत सब्सिडी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज यहां परिवहन, श्रम एवं रोज़गार विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पैट्रो ईंधन चालित टैक्सियों को चरणबद्ध तरीके से ईवी वाहनों में बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में राजीव गांधी स्टार्टअप योजना के तहत 1000 पैट्रो ईंधन टैक्सियों को ई-टैक्सियों से बदला जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा टैक्सी मालिकों 40 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी। उन्होंने परिवहन विभाग को इसके लिए प्रक्रिया अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए

Jan 9, 2026 - 19:54
Jan 9, 2026 - 20:20
 0  8
1000 पैट्रो ईंधन आधारित टैक्सियों को ई-वाहनों से बदलेगी प्रदेश सरकार , प्रदान की जाएगी 40 प्रतिशत सब्सिडी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  09-01-2026

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज यहां परिवहन, श्रम एवं रोज़गार विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पैट्रो ईंधन चालित टैक्सियों को चरणबद्ध तरीके से ईवी वाहनों में बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में राजीव गांधी स्टार्टअप योजना के तहत 1000 पैट्रो ईंधन टैक्सियों को ई-टैक्सियों से बदला जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा टैक्सी मालिकों 40 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाएगी। उन्होंने परिवहन विभाग को इसके लिए प्रक्रिया अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। पैट्रो ईंधन आधारित बदली गई पुरानी टैक्सियों की स्क्रैपिंग पंजीकृत केंद्र में की जाएगी। ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सुविधाओं को सशक्त करने के लिए निजी बस संचालन के लिए 390 रूट के परमिट आवंटित किए जाएंगे। 
इसके लिए सरकार द्वारा 30 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जाएगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी, साथ ही रोज़गार के अवसर भी सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्वरोज़गार को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्टार्ट अप योजना के प्रथम चरण में ई-टैक्सी खरीद पर उपदान दिया जा रहा है। इैलक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा तथा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह एक महत्त्वपूर्ण कदम है। 
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ई-टैक्सी योजना के तहत पात्र युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ उनके वाहन सरकारी विभागों से जोड़ने की गारंटी भी दी जाती है। बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह , मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (नवीनीकरण, डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ) गोकुल बुटेल, अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.डी. नजीम, सचिव प्रियंका बासु इंगटी, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, श्रम आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र शर्मा और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow