लोक निर्माण मंत्री ने जुब्बड़हट्टी (हलटी) में आयोजित तीन दिवसीय अनोखी डाली मेले के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
मेले एवं त्योहार हमारे जीवन में सामाजिक मेल-मिलाप के साथ-साथ समृद्ध संस्कृति को संजोए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह बात आज प्रदेश सरकार में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के जुब्बड़हट्टी में तीन दिवसीय अनोखी डाली मेले के दूसरे दिन के समारोह में अपने संबोधन में दी
जाठियादेवी के समीप 2600 बीघे पर 1300 करोड़ से बनेगा नया सेटेलाइट टाउन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-11-2025
मेले एवं त्योहार हमारे जीवन में सामाजिक मेल-मिलाप के साथ-साथ समृद्ध संस्कृति को संजोए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह बात आज प्रदेश सरकार में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के जुब्बड़हट्टी में तीन दिवसीय अनोखी डाली मेले के दूसरे दिन के समारोह में अपने संबोधन में दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश समृद्ध स्थानीय विरासत का खजाना है जो यहां की परंपराओं, कला व संस्कृति को दर्शाता है।
उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजन कर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह प्राचीन मेला यहां के लोगों के लिए धर्म और आस्था का प्रतीक है इसलिए इस मेले को पौराणिक समय से लेकर बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मेले व त्यौहार स्थानीय लोगों के आपसी मेल मिलाप के साथ-साथ सामुदायिक व व्यापारिक रूप से भी लोगों की आकांक्षाओं व आवश्यकताओं को भी पूर्ण करते हैं। उन्होंने इस अनोखी डाली के प्राचीन मेले को जिला स्तरीय मेला घोषित करने का आश्वासन भी दिया।
शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ-साथ शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे लिए पूरा प्रदेश एक समान है तथा प्रदेश के हर क्षेत्र में समान विकास करवाना हमारी सरकार की वचनबद्धता है। जो हम कहते हैं-करके दिखाते हैं इस दृष्टि से जितने भी मांग पत्र सड़क निर्माण, पेयजल की कमी व बिजली की कम वोल्टेज की समस्या से संबंधित क्षेत्र के लोगों की ओर से प्राप्त हो रहे हैं, उनपर त्वरित कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर उनका समाधान सुनिश्चित किया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि चनोग़ पंचायत क्षेत्र में सड़क की मेटलिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है लेकिन जाठियादेवी तथा आसपास के क्षेत्र में मेटलिंग कार्य करवाना अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि रामपुर, जाठियादेवी, जुब्बड़हटी, धमून तथा आसपास के क्षेत्र में जहां-जहां सड़क टूटी-फूटी है उन सभी सड़कों ठीक कर आगामी गर्मी के मौसम में उनकी मेटलिंग कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में तीन बड़ी पेयजल योजनाओं का कार्य प्रगति पर है जिनके पूर्ण होने से समस्त क्षेत्र की पेयजल समस्या का निदान किया जाएगा।
उन्होंने मेला कमेटी के प्रधान देवराज ठाकुर द्वारा रखी गई सभी मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि इस इलाके की चार-पांच पंचायतों को दो बड़ी परियोजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा जिसमे मटौर से शिमला फोरलेन सड़क तारादेवी, बड़ेहरी, जाठियादेवी के समीप से होते हुए शालाघाट से जुड़ेगी जिसकी एलाइनमेंट का कार्य लगभग पूरा होने जा रहा है ।
जमीन अधिग्रहण का मुआवजा देने के दौरान हुए वह स्वयं इस क्षेत्र में आएंगे ताकि बिना किसी भेदभाव के ग्रामीणों को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाया जा सके। उन्होंने ग्रामवासियों से एक संयुक्त समिति बनाने का आह्वान किया ताकि समिति भी मुआवजे से संबंधित दिक्कतों को सामने रखने में सहयोग कर सके। उन्होंने कहा कि दूसरी बड़ी परियोजना जाठियादेवी के साथ एक नया शहर स्थापित की है।
जिसके लिए लगभग 2600 बीघा जमीन की आवश्यकता है। राजस्व विभाग के साथ आवासीय बोर्ड के अधिकारियों द्वारा जमीन अधिग्रहण का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर लगभग 1300 करोड़ खर्च किए जाएंगे। उन्होंने धमून पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर पंचायत समिति के उपाध्यक्ष रामलाल ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष गोपाल शर्मा, उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर, बीडीओ टूटू कार्तिकेय शर्मा, बागी पंचायत प्रधान नरेश ठाकुर, धमून, ज़ुबरहट्टी तथा चनोग पंचायत प्रधान, आसपास की पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी, मेला कमेटी के समस्त प्रतिनिधिगण व बड़ी संख्या में मेला प्रेमी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?

