करियर अकादमी CATSE स्कॉलरशिप परीक्षा में छात्रों का उत्साह, छात्रों को रैंक के अनुसार दिए जाएंगे पुरस्कार
हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी मानी जाने वाली करियर अकादमी नाहन ने आठवीं, दसवीं व बारहवीं (विज्ञान) कक्षा के छात्रों के लिए CATSE करियर अकादमी टैलेंट सर्च एग्जाम का आयोजन किया
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 09-11-2024
हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी मानी जाने वाली करियर अकादमी नाहन ने आठवीं, दसवीं व बारहवीं (विज्ञान) कक्षा के छात्रों के लिए CATSE करियर अकादमी टैलेंट सर्च एग्जाम का आयोजन किया।
यह परीक्षा सिरमौर जिले के निजी व सरकारी स्कूलों में 8 नवंबर को आयोजित हुई और 9 नवंबर को करियर अकादमी नाहन में संपन्न हुई। छात्रों के लिए यह परीक्षा नि शुल्क थी। CATSE परीक्षा के तहत हर स्कूल की प्रत्येक कक्षा के टॉप तीन छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान दी जाएगी, जबकि CATSE LEVEL-2 में टॉप पांच छात्रों को रैंक के अनुसार पुरस्कार दिए जाएंगे।
इन पुरस्कारों में रैंक-1 के लिए टैबलेट, रैंक-2 के लिए स्मार्टफोन, रैंक-3 के लिए स्मार्ट वॉच और रैंक-4 व 5 के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप शामिल हैं। इस परीक्षा में कुल मिलाकर तीन लाख रुपये से अधिक की स्कॉलरशिप दी जा रही है।
चेयरमैन एस.एस. राठी ने बताया कि CATSE का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए जागरूक करना है। करियर अकादमी द्वारा इस प्रकार की परीक्षाएं पहले भी आयोजित की गई हैं, जिससे छात्रों को इंजीनियरिंग, NEET, NDA और CUET जैसी परीक्षाओं में सफलता पाने में मदद मिली है।
What's Your Reaction?