कर्ज के पैसे से जश्न मना रही प्रदेश की सुक्खू सरकार , एक भी गारंटी पूरी नहीं की तो फिर जश्न किस बात का : डॉ. बिंदल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने सरकारी संसाधनों का प्रयोग कर जन संकल्प सम्मेलन में करोड़ों रुपए खर्च कर दिए और सरकारी खर्चे से लोगों को मंडी पहुंचाया गया डॉ  राजीव बिंदल नाहन में सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। राजीव बिंदल ने कहा कि जश्न मनाने के लिए जनता के करोड़ों रुपए की बर्बादी प्रदेश सरकार द्वारा की गई

Dec 11, 2025 - 19:49
Dec 11, 2025 - 20:07
 0  4
कर्ज के पैसे से जश्न मना रही प्रदेश की सुक्खू सरकार , एक भी गारंटी पूरी नहीं की तो फिर जश्न किस बात का : डॉ. बिंदल

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  11-12-2025
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने सरकारी संसाधनों का प्रयोग कर जन संकल्प सम्मेलन में करोड़ों रुपए खर्च कर दिए और सरकारी खर्चे से लोगों को मंडी पहुंचाया गया डॉ  राजीव बिंदल नाहन में सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। राजीव बिंदल ने कहा कि जश्न मनाने के लिए जनता के करोड़ों रुपए की बर्बादी प्रदेश सरकार द्वारा की गई। 
मगर सरकार का जश्न समझ से परे हैं ,  क्योंकि 2022 में जनता से किया जिन वायदों को लेकर यह सरकार सत्ता में आई थी। वह कोई भी वायदा सरकार पूरा नहीं कर पाई है। राजीव बिंदल ने कहा कि पहली कैबिनेट में एक लाख युवाओं को रोजगार , 300 यूनिट मुफ्त  बिजली देने, 28 लाख बहनों को ₹1500 प्रतिमाह देने की मांग पूरी होनी थी मगर वह 3 साल के बाद भी पूरी नहीं हो पाई। राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 40 हजार करोड़ का कर्ज लिया और उसके बावजूद भी सरकार जनता की उम्मीदों पर सरकार खरा नहीं उतर पाई है और जनता के सवाल का सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। 
उन्होंने कहा कि सरकार अब नए-नए संकल्प ले रही है और सरकार के नए संकल्प भी जनता की आंख धूल झोंकने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है। राजीव बिंदल ने कहा कि सांसद सुरेश कश्यप के प्रयासों से शिमला संसदीय क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सांसद खेल महाकुंभ के जरिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है जो बेहद सराहनीय प्रयास है। उन्होंने युवाओं से बढ़-चढ़कर इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अपील की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow