पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार के लिए 10 जनवरी तक करें आवेदन , 50 हजार रूपये मिलेगा प्रथम पुरस्कार
सहायक आयुक्त विवेक शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए उल्लेखनीय प्रयास करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं के लिए राज्य स्तरीय पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार आरंभ किए है, इस कड़ी में पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार 2023-24, के लिए जिला सिरमौर के विभिन्न श्रेणी के संस्थानों/व्यक्तियों से भी निर्धारित प्रपत्र पर नामांकन आंमत्रित किए गए है
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 03-01-2025
सहायक आयुक्त विवेक शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए उल्लेखनीय प्रयास करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं के लिए राज्य स्तरीय पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार आरंभ किए है, इस कड़ी में पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार 2023-24, के लिए जिला सिरमौर के विभिन्न श्रेणी के संस्थानों/व्यक्तियों से भी निर्धारित प्रपत्र पर नामांकन आंमत्रित किए गए है, जिसके लिए इच्छुक आवेदकों को 10 जनवरी, 2025 से पूर्व उपायुक्त कार्यालय सिरमौर अथवा 10 जनवरी, 2025 तक अपने आवेदन पर्यावरण, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन विभाग, पर्यावरण भवन, यूएस क्लब, शिमला-1 के कार्यालय में जमा करवाने होंगे।
उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार के अंतर्गत 14 श्रेणियां है जिसमें व्यक्तिगत, गैर सरकारी संगठन एवं संस्थान, शहरी स्थानीय निकाय में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, अस्पताल में जैव-चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन, होटल/रिजॉर्ट, स्कूल, स्कूलों के अतिरिक्त शिक्षण संस्थान, कार्यालय परिसर, उद्योग, पंचायत, निवास/रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटी, रेस्टोरेंट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन/हवाई अड्डा सम्मिलित है।
उन्होंने बताया कि इन श्रेणियों मे पात्र संस्थाएं व व्यक्ति दो या दो से अधिक वित्तीय वर्षो की उपलब्धियों के साथ आवेदन कर सकते है, जिसके लिए निर्धारित प्रपत्र वेबसाईट http://www.desthp.
What's Your Reaction?