यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 03-01-2025
प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सड़क जैसी मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है तथा सिरमौर जिला के हर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। यह उद्गार विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज रेणुका विधानसभा क्षेत्र एवं विकास खंड नाहन के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत दीद बगड़ से चमयाना के लिए मनरेगा व विधायक निधि से 38 लाख रुपए से निर्मित लगभग 2.25 किलोमीटर लंबी संपर्क सड़क का लोकार्पण करने के उपरांत चमयाना में जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि इस सड़क के बनने से गांव के लोगों की लंबे समय से चले आ रही मांग पूरी हो गई है।
इस क्षेत्र के लोगों को अब बीमार व्यक्तियों को अस्पताल ले जाने और अपनी नगदी फसलों को बाजार तक ले जाने में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि मेरे लिए मैं और चमियाना में कोई अंतर नहीं है मैं आप सभी लोगों को इस सड़क की बधाई देता हूं आप सभी ने अपनी जमीन इस सड़क के लिए दान दी है जिस कारण इस सड़क का निर्माण संभव हो पाया है उन्होंने कहा कि ऐसी कोई पंचायत नहीं है जहां पर विधायक निधि और अन्य फंड से कार्य न चल रहे हों, चाहे वह सड़क का निर्माण कार्य हो, भवन का हो या पेयजल योजना का हो।
उन्होंने ग्राम चमियाना के समुदाय एक भवन के लिए रसोई सेट बनाने हेतु ₹500000 देने की घोषणा की इसके अलावा ग्राम पंचायत बगड़ के स्थान पर दीद- बगड़ रखने की मांग पर उन्होंने कहा कि सरकार के सम्मुख यह मामला रखा जाएगा। इसके अलावा बगड स्कूल का नाम भी बदल कर दीद-बगड़ के नाम पर किया जाएगा। इससे पहले पंचायत प्रधान विजय कुमार ने मुख्य अतिथि को साल्ट टोपी व समृद्धि चिन्ह बैठकर सम्मानित किया तथा इस क्षेत्र की मांगों से मुख्य मांगों से मुख्य अतिथि को अवगत कराया। इस अवसर पर मित्र सिंह तोमर, बीडीओ नहान, हरेंद्र शर्मा, राजेंद्र शर्मा, बाबूराम ठाकुर, देशराज ठाकुर, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति एवं विद्युत विभाग, तहसीलदार तथा विभिन्न पंचायत के प्रधानों के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।