सिरमौर में स्टाफ की कमी से जूझ रहा परिवहन महकमा,डिपो को उठाना पड़ रहा भारी नुकसान  

सिरमौर जिला में परिवहन में एक मास स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। एचआरटीसी के नाहन डिपो में स्टाफ की कमी के और पुरानी बसों की नीलामी के बाद कई रूट प्रभावित हो रहे

May 18, 2025 - 16:01
 0  5
सिरमौर में स्टाफ की कमी से जूझ रहा परिवहन महकमा,डिपो को उठाना पड़ रहा भारी नुकसान  

चालक परिचालक रिटायर होने और पुरानी बसों की नीलामी के कारण कई रूट हो रहे प्रभावित

स्टाफ की कमी के कारण कार्यरत स्टाफ पर पड़ रहा अतिरिक्त बोझ,

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    18-05-2025

सिरमौर जिला में परिवहन में एक मास स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। एचआरटीसी के नाहन डिपो में स्टाफ की कमी के और पुरानी बसों की नीलामी के बाद कई रूट प्रभावित हो रहे हैं। जिसके कारण डिपो को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार और प्रबंधन से स्टाफ उपलब्ध करवाने की मांग की जा रही है।

HRTC नाहन डिपो के सह अड्डा प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले काफी समय से नाहन डिपो में स्टाफ की कमी चल रही है जिसके कारण मौजूदा स्टाफ पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि यहां कार्यरत कुछ चालक परिचालक सेवानिवृत हो चुके हैं, कुछ का स्थानांतरण हुआ है और कुछ अस्वस्थ होने के चलते छुट्टी पर चल रहे हैं। 

इसके साथ-साथ सरकार के निर्देशानुसार 15 वर्ष से पुरानी बसें नीलाम की जा चुकी है और इस कारण कई रूट प्रभावित भी हो रहे हैं जिसकी वजह से डिपो को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

अड्डा प्रभारी ने बताया कि HRTC नाहन डिपो की कर्मशाला में मैकेनिकल स्टाफ की भारी कमी चल रही है और यहां कार्यरत कर्मचारियों को भी अतिरिक्त कार्यभार सोपा गया है ताकि मेंटेनेंस और अन्य कार्य सुचारू रूप से चल सके। 

इस संबंध में उन्होंने प्रदेश सरकार और निगम प्रबंधन से अतिरिक्त बसें और पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करवाने की मांग की है ताकि एचआरटीसी द्वारा लोगों को यातायात की उचित सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow