आरसेटी ने समराला की महिलाओं को सिखाई मशरूम की खेती , बैंक-सखियों के लिए शुरू हुआ छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा हमीरपुर के निकटवर्ती गांव समराला की महिलाओं के लिए आयोजित दस दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को संपन्न हो गया। इस शिविर में गांव की 35 महिलाओं ने मशरूम की खेती का प्रशिक्षण प्राप्त किया।  शिविर के समापन अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) की परियोजना अधिकारी अस्मिता ठाकुर मुख्य अतिथि और जिला अग्रणी प्रबंधक टशी नमग्याल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे

Jan 3, 2025 - 18:37
Jan 3, 2025 - 19:03
 0  81
आरसेटी ने समराला की महिलाओं को सिखाई मशरूम की खेती , बैंक-सखियों के लिए शुरू हुआ छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  03-01-2025
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा हमीरपुर के निकटवर्ती गांव समराला की महिलाओं के लिए आयोजित दस दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को संपन्न हो गया। इस शिविर में गांव की 35 महिलाओं ने मशरूम की खेती का प्रशिक्षण प्राप्त किया।  शिविर के समापन अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) की परियोजना अधिकारी अस्मिता ठाकुर मुख्य अतिथि और जिला अग्रणी प्रबंधक टशी नमग्याल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रतिभागी महिलाओं को संबोधित करते हुए अस्मिता ठाकुर ने कहा कि आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाएं व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से अपना उद्यम स्थापित कर सकती हैं। 
घर में ही मशरूम का प्लांट लगाकर वे अच्छी आय अर्जित कर सकती हैं। उन्होंने कहा मशरूम के उत्पादन, विपणन और प्रसंस्करण की प्रक्रिया में कई महिलाओं को घर में ही अच्छा रोजगार मिल सकता है। आरसेटी के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना करते हुए अस्मिता ठाकुर ने कहा कि ये प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं। जिला अग्रणी प्रबंधक टशी नमग्याल ने भी महिलाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि महिलाएं बैंकों की ऋण योजनाओं और विभिन्न विभागों की सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठाकर अपने उद्यम लगा सकती हैं। 
उन्होंने महिलाओं को विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ डिजिटल बैंकिंग की प्रक्रियाओं से भी अवगत करवाया और डिजिटल ठगों से सावधान रहने की अपील की। मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि ने आरसेटी के परिसर में बैंक-सखियों के लिए 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ भी किया। इससे पहले, आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा संस्थान की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। इस अवसर पर वित्तीय साक्षरता सलाहकार जीसी भट्टी, प्रशिक्षण शिविरों के मूल्यांकनकर्ता सोमदत्त शर्मा और देवीराम, आरसेटी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow