पोंटा साहिब के कोटडी व्यास खेल ग्राउंड मे 8 मई को वूमेन सीनियर हैंडबॉल स्टेट टीम के होंगे ट्रायल

32वीं सीनियर स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप एमएलएसएम कॉलेज सुन्दरनगर जिला मंडी मे 10व 11 मई को हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्त्वहान मे होनी निश्चित हुई

May 5, 2025 - 16:13
 0  11
पोंटा साहिब के कोटडी व्यास खेल ग्राउंड मे 8 मई को वूमेन सीनियर हैंडबॉल स्टेट टीम के होंगे ट्रायल

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    05-05-2025

32वीं सीनियर स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप एमएलएसएम कॉलेज सुन्दरनगर जिला मंडी मे 10व 11 मई को हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्त्वहान मे होनी निश्चित हुई।

सिरमौर हैंडबॉल एसोसिएशन के प्रेजिडेंट वीरेन्दर शर्मा ने बताया की जिला सिरमौर हैंडबॉल एसोसिएशन ने सीनियर वूमेन स्टेट हेतु  खिलाड़ियों के ट्रायल 8 मई को पोटा साहिब के कोटडी व्यास खेल ग्राउंड मे रखे है। 

सिरमौर हैंडबॉल एसोसिएशन सभी सीनियर खिलाड़ियों जिनकी डेट ऑफ बर्थ 2009 से पहले की है व हैंडबॉल ट्रायल मे भाग ले सकते है इन ट्रायल मे 8.5.2025 को शाम 3.30 बजे कोटडी व्यास के खेल ग्राउंड मे रिपोर्ट करे।

जिसके लिए खिलाडी आधार कार्ड, व बर्थडे सर्टिफिकेट, 5न फॉर्म साथ लाये, आप सभी खिलाडी, हैंडबॉल एसोसिएशन के  पदादिकारीयों व कोच धर्मेंद्र चौधरी शारीरिक शिक्षक कोटडी व्यास के मोबाइल न. 858797517, कुलवंत सिंह, ओमप्रकाश शर्मा 9882079287  व्हाटऐप्स न से सम्पर्क कर सकते है। 

सिरमौर हैंडबॉल एसोसिएशन के प्रेजिडेंट वीरेन्दर  शर्मा  सेक्टरी हुकम शर्मा व धर्मेंद्र चौधरी ने  बताया की  ट्रायल  मे बेस्ट  खिलाड़ियों का चयन  सिरमौर सीनियर स्टेट की टीम  हेतु होगा और वह टीम सुंदरनगर मे मंडी में एमएलएसएम कॉलेज सुन्दरनगर मे 10व 11 मई को  वूमेन सीनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप मे सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेगी! सिरमौर हैंडबॉल एसोसिएशन ने सभी खिलाड़ियों से  अनुरोध किया की सीनियर स्टेट प्रतियोगिता हेतु ट्रायल मे बढ़ चढ़कर भाग ले। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow