प्रदेश में ओलावृष्टि से सेब सहित अन्य नकदी फसलों को भारी नुकसान

हिमाचल प्रदेश में मई महीने में बेमौसमी बारिश ओर ओलावृष्टि से किसानों बागवानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। बीते दिनों हुई भारी ओलावृष्टि से शिमला सहित प्रदेश के कई ऊपरी क्षेत्रों में सेब की फसल तबाह हो गई है तो वहीं निचले क्षेत्रों में भी नकदी फसलों को नुकसान पहुंचा

May 5, 2025 - 16:35
 0  8
प्रदेश में ओलावृष्टि से सेब सहित अन्य नकदी फसलों को भारी नुकसान

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    05-05-2025

हिमाचल प्रदेश में मई महीने में बेमौसमी बारिश ओर ओलावृष्टि से किसानों बागवानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। बीते दिनों हुई भारी ओलावृष्टि से शिमला सहित प्रदेश के कई ऊपरी क्षेत्रों में सेब की फसल तबाह हो गई है तो वहीं निचले क्षेत्रों में भी नकदी फसलों को नुकसान पहुंचा है। 

ऐसे में ठियोग से कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर ने अपनी सरकार से मांग की है कि किसानों बागवानों को नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए। ठियोग से कांग्रेस विधायक एवं एआईसीसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि ओलावृष्टि से सेब और नकदी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। सरकार को इस मुश्किल घड़ी में किसान, बागवानो के साथ खड़े होने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, कृषि व बागवानी मंत्री इसे गंभीरता से ले अधिकारी नुकसान का आंकलन करें और   किसानों बागवानो को उचित मुआवजा दिया जाए। ओलावृष्टि से काफी नुकसान हो गया है ऐसे मे अच्छी फसल की उम्मीद काफी कम है। किसान, बागवान कृषि लोन की किस्त देने की स्थिति में नहीं है। 

उन्होंने मांग की है कि सरकार बैंक को अगले साल तक ऋणों की अदायगी में रोक लगाए। प्राकृतिक आपदा से लगातार नुकसान हो रहा है इससे दीर्घकालिक नीतियां बनाने की जरूरत है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow