ढली से कैथलीघाट तक बड़े पैमाने पर हो रही निजी जमीन की खरीद-फरोख्त पर हरकत में आया जिला प्रशासन  

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कालका-शिमला फोरलेन के ढली से कैथलीघाट तक बड़े पैमाने पर हो रही निजी जमीन की खरीद-फरोख्त पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया

Dec 10, 2025 - 13:58
 0  4
ढली से कैथलीघाट तक बड़े पैमाने पर हो रही निजी जमीन की खरीद-फरोख्त पर हरकत में आया जिला प्रशासन  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    10-12-2025

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कालका-शिमला फोरलेन के ढली से कैथलीघाट तक बड़े पैमाने पर हो रही निजी जमीन की खरीद-फरोख्त पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। 

कृषि भूमि समेत बाकी निजी जमीन की बिक्री पर नजर रखने और बेनामी सौदों (कानूनी मालिक कोई और होता है) की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने हर रजिस्ट्री को चेक करने के निर्देश दिए हैं। 

एक बीघा या इससे ज्यादा जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले में खरीदार दोनों को उपायुक्त कार्यालय बुलाकर रिपोर्ट ली जा रही है। इसमें भूमि के मालिक से पूछा जा रहा है कि क्यों और किस कारण जमीन बेच रहे हैं। खरीदार से भूमि खरीद का कारण पूछा जा रहा है।

पूरी जानकारी के बाद रजिस्ट्री को मंजूरी दी जा रही है। उपायुक्त खुद भी कई मामलों में रिपोर्ट ले रहे हैं। इसके अलावा तहसीलदारों को हर खरीद-फरोख्त की पूरी रिपोर्ट रखने के निर्देश दिए हैं। ढली से कैथलीघाट तक प्रस्तावित फोरलेन के किनारे काफी निजी जमीन है। फोरलेन के चलते गांवों की इन जमीनों की कीमतें अब पहले से कई गुना बढ़ गई है। 

मुंह मांगा पैसा मिलने से लोग इन्हें बेच रहे हैं। फोरलेन से सटे गांवों के कई किसान अपने खेत तक बेच रहे हैं। इन जमीनों पर अभी से बहुमंजिला भवनों के निर्माण भी शुरू हो गए हैं।  इनमें बाहरी राज्यों के लोगों के भी स्थानीय लोगों के नाम से जमीनें खरीदने की आशंका है। ऐसे बेनामी सौदों की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने जमीन की खरीद-फरोख्त पर निगरानी के निर्देश दिए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow