यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 03-01-2026
संगम शिक्षा प्रणाली को लेकर 6 जनवरी को जिला मुख्यालय नाहन में एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर विशेष रूप से शामिल होंगे , जबकि प्रदेश के शिक्षा सचिव भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर शिक्षा उपनिदेशक उच्च डॉक्टर हेमेंद्र बाली नाहन में आज पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
मीडिया से बात करते हुए शिक्षा उपनिदेशक उच्च डॉक्टर हेमेंद्र बाली ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर एवं शिक्षा सचिव 5 और 6 जनवरी को सिरमौर दौरे पर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 6 जनवरी को जिला मुख्यालय नाहन में संगम शिक्षा प्रणाली को लेकर एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव संगम शिक्षा प्रणाली को लेकर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
इस आयोजन में शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी, शिक्षक संगठन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में शिक्षक भी शामिल रहेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा संगम शिक्षा प्रणाली को अब सक्रिय रूप से धरातल पर लागू किया जा रहा है। विभाग का मानना है कि आने वाले समय में यह शिक्षा प्रणाली विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में कारगर और फलदायी साबित होगी। उन्होंने बताया कि संगम शिक्षा प्रणाली का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है, ताकि इसका लाभ प्रदेश के प्रत्येक छात्र तक पहुंच सके।