फायर सीजन को लेकर अग्निशमन विभाग के कर्मियों की छुट्टियां बंद
फायर सीजन शुरू होने के साथ अग्निशमन विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है । बात जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की करें तो विभाग ने अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। फायर सीजन को देखते हुए सभी अग्निशमन उपकरणों की भी जांच कर ली गई

फायर हाइड्रेंट समेत सभी अग्निशमन उपकरणों की जांच पूरी
पानी की कमी को देखते हुए वैकल्पिक पेयजल स्त्रोत भी किए चिन्हित
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 12-04-2025
फायर सीजन शुरू होने के साथ अग्निशमन विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है । बात जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की करें तो विभाग ने अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। फायर सीजन को देखते हुए सभी अग्निशमन उपकरणों की भी जांच कर ली गई है ।
मीडिया से बात करते हुए अग्निशमन विभाग पांवटा साहिब के प्रभारी रामकुमार ने बताया कि फायर सीजन को देखते हुए अग्निशमन विभाग पूरी तरह से तैयार है। विभाग ने अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। पांवटा साहिब क्षेत्र जिला का सबसे बड़ा क्षेत्र है।
ऐसे में यहां विभाग से 6 अतिरिक्त जवानों की तैनाती करने को लेकर भी डिमांड भेजी गई है। पेयजल के अन्य वैकल्पिक स्रोत भी चिन्हित किए गए हैं। आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन कर लोगों को जानकारी दी गई है। ताकि आगजनी की घटनाओं को रोका जा सके।
What's Your Reaction?






