जसविंदर बिलिंग ने बरहाल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट का किया शुभारंभ....
बहराल स्पोर्ट क्लब द्वारा एक दिवसीय विलेज़ वाइज बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है.जिसका शुभारम्भ स्पेशियल चीफ़ गेस्ट भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग ने किया
यंगवार्ता न्यूज़ - पावंटा साहिब 28-11-2024
गुरुवार को बहराल स्पोर्ट क्लब द्वारा एक दिवसीय विलेज़ वाइज बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है.जिसका शुभारम्भ स्पेशियल चीफ़ गेस्ट भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग ने किया।
जसविंद्र सिंह बिलिंग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करके हुए खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की.और बॉलीबॉल खेलने आये सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
उन्होंने कहा की अगर बच्चों को नशे से दूर रखना है तो इस तरह के टूर्नामेंट हर गांव में होते रहने चाहिए और सभी गावों को नशा मुक्त किया जा सकता है यह एक शानदार पहल है।
What's Your Reaction?