यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 26-01-2025
76वें गणतंत्र दिवस पर एलआईसी की नाहन शाखा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एलआईसी की प्रतियोगिताओं के 35 क्वालीफायर अभिकर्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए LIC नाहन शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अमित टंडन ने सभी को 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्ष 1950 में संविधान को अंगीकार किया था। उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें कई अधिकार दिए हैं।
जिसमें समानता का अधिकार बोलने का अधिकार और कोई भी धर्म अपनाने का अधिकार शामिल है। उन्होंने कहा कि संविधान ने हर नागरिक को जो अधिकार दिए हैं उसके साथ-साथ नागरिकों के कुछ देश के प्रति कर्तव्य भी है जिसे हर नागरिक को निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एलआईसी अभिकर्ता समाज को सुरक्षा प्रदान कर देश की प्रगति में सहयोग कर सकता है।
उन्होंने सभी अभिकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग में जाकर लोगों का बीमा कर सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करें ताकि देश प्रगति की राह पर आगे बढ़ सके। कार्यक्रम के दौरान एलआईसी की नाहन शाखा ने अभिकर्ताओं के लिए आयोजित गणतंत्र दिवस प्रतियोगिता के क्वालीफायर्स को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मानसून धमाका और मानसून महोत्सव प्रतियोगिता के क्वालीफायर को भी सम्मानित किया गया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।