पांवटा साहिब से दिल्ली अधिवेशन में सैंकड़ों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और साहियका लेगी हिस्सा
आंगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्पर्ज यूनियन प्रोजेक्ट पांवटा साहिब की बैठक आज आँगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्परज यूनियन की अध्यक्ष इंदु तोमर की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक में सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार, प्रोजेक्ट की महासचिव देवकुमारी , रेखा , अनिता , अंजू , माया , बलजीत कौर , अनिता,ललिता , रेशम कौर , लीला , भोली देवी , शाना , पुष्पा , निर्णला उपस्थित रहे
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 26-01-2025
आंगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्पर्ज यूनियन प्रोजेक्ट पांवटा साहिब की बैठक आज आँगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्परज यूनियन की अध्यक्ष इंदु तोमर की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक में सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार, प्रोजेक्ट की महासचिव देवकुमारी , रेखा , अनिता , अंजू , माया , बलजीत कौर , अनिता,ललिता , रेशम कौर , लीला , भोली देवी , शाना , पुष्पा , निर्णला उपस्थित रहे। आंगनवाड़ी यूनियन की पांवटा साहिब की अध्यक्षा इंदु तोमर ने कहा कि आज केंद्र की सरकार लगातार आँगनवाड़ी कर्मचारियों पर निरंतर हमले कर रही है। आंगनवाड़ी यूनियन पूरे देश और प्रदेश मे निरंतर आँगनवाड़ी केन्द्रो और आईसीडीएस को बचाने के लिए लगातार संघर्ष और आंदोलन विकसित कर रही है।
What's Your Reaction?