सीमावर्ती सिरमौर जिला के सभी चार टोल बैरियर 31 करोड़ 90 लाख में नीलाम
सीमावर्ती जिला सिरमौर के सभी चार टोल टैक्स बैरियर 31 करोड़ 90 लाख 25 हजार रुपए में नीलाम हुए है टोल बैरियर नीलामी प्रक्रिया देर शाम नाहन में संपन्न
8 प्रतिशत राजस्व वृद्धि के साथ हुई सभी 4 बैरियरों की नीलामी
यंगवार्ता न्यूज़ -नाहन 02-03-2025
सीमावर्ती जिला सिरमौर के सभी चार टोल टैक्स बैरियर 31 करोड़ 90 लाख 25 हजार रुपए में नीलाम हुए है टोल बैरियर नीलामी प्रक्रिया देर शाम नाहन में संपन्न हुई। नीलामी प्रक्रिया में हिमाचल सहित पड़ोसी राज्यों की ठेकेदारों ने भी प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
बैरियर की नीलामी से गत वर्ष के मुकाबले इस बार 8.13 % की अधिक राजस्वृद्धि हुई है। जिला उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग हिमांशु पंवर ने बताया कि सभी यूनिटों का रिजल्ट प्राइस 31 करोड़ 70 लाख 46 हजार रखा गया था जिसके मुकाबले यह सभी बैरियर 31 करोड़ 90 लाख 25 हजार रुपए में नीलाम हुए है।
उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से कालाअम्ब बैरियर 15 करोड़ 95 लाख 10 हजार रुपए में नीलाम हुआ है जिसका रिजर्व प्राइस 15 करोड़ 50 लाख 62500 रखा गया था। वही हरियाणा की सीमा से गोविंद घाट बेरियर का रिजल्ट प्राइस 8 करोड़ 62 लाख 17 हजार रखा गया था जो 8 करोड़ 63 लाख 17 हजार रुपये में नीलाम हुआ है।
What's Your Reaction?






