दुःखद : उत्तराखंड में चमोली के माणा में एवलांच में दबकर दो हिमाचलियों सहित चार मजदूरों की मौत
उत्तराखंड में चमोली के माणा में आए एवलांच में दबकर दो हिमाचलियों संग चार मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान जितेंद्र सिंह व मोहिंदर पाल निवासी हिमाचल प्रदेश, मंजीत यादव (यूपी) और आलोक यादव (उत्तराखंड) के रूप में हुई

न्यूज़ एजेंसी - देहरादून 02-03-2025
उत्तराखंड में चमोली के माणा में आए एवलांच में दबकर दो हिमाचलियों संग चार मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान जितेंद्र सिंह व मोहिंदर पाल निवासी हिमाचल प्रदेश, मंजीत यादव (यूपी) और आलोक यादव (उत्तराखंड) के रूप में हुई है। पांच मजदूर अब भी लापता हैं।
जिनमें हरमेश चंद (हिमाचल), आशोक (यूपी) अनिल कुमार व अरविंद कुमार सिंह (उत्तराखंड) हैं। एवलांच में सात हिमाचलियों संग छह राज्यों के 55 लोग फंसे हुए थे। हिमस्खलन के दूसरे दिन शनिवार को 17 मजदूरों को रेस्क्यू किया गया। इससे पहले 33 लोगों को बचाया गया था।
इनमें गंभीर रूप से घायल चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। पांच मजदूर अब भी लापता हैं। अब तक 50 मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है। फंसे 55 मजदूरों में बिहार के 11, उत्तर प्रदेश के 11, उत्तराखंड के 11, हिमाचल प्रदेश के सात, जम्मू-कश्मीर और पंजाब का एक-एक मजदूर शामिल है। 13 मजदूरों का पता और मोबाइल नंबर नहीं हैं।
What's Your Reaction?






