हिमाचल सरकार लागू करेगी रोहित वेमुला एक्ट , राहुल गांधी ने सीएम सुक्खू को भेजी पाती
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब सामाजिक भेदभाव को मिटाने को लेकर पार्टी के नेतृत्व वाली हिमाचल तथा तेलंगाना सरकार को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि जातीय भेदभाव समाप्त किए बिना तरक्की सम्भव नहीं है, इसलिए वेमुला एक्ट लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में सभी वर्गों के लिए अवसर होने चाहिए और किसी के साथ भेदभाव नहीं हो, इसलिए हिमाचल तथा तेलंगाना सरकार को अपने यहां भेदभाव मिटाने वाले वेमुला एक्ट को लागू करना चाहिए। राहुल गांधी ने पहले कर्नाटक सरकार को भी इसी तरह का पत्र लिखा था

रोहित वेमुला एक दलित छात्र थे, जिन्होंने 2016 में हैदराबाद केंद्रीय विद्यालय में आत्महत्या की थी, जिसे जाति उत्पीड़न से जोड़ा गया था। रोहित वेमुला अधिनियम कांग्रेस का एक प्रस्तावित कानून है, जिसके जरिए पार्टी उच्च शिक्षण संस्थानों में दलित , आदिवासी , ओबीसी छात्रों के लिए समानता-सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहती है। यह कानून अभी नहीं है। कांग्रेस ने रायपुर महाधिवेशन 2023 में शोषित वर्ग से जुड़े छात्रों की सुरक्षा और सम्मान के लिए इसे लागू करने का वादा किया था।
What's Your Reaction?






