यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 26-03-2025
बिलासपुर में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग बिलासपुर फिएस्टा-2025 के चौथे दिन भी बंदला की पहाड़ी से उड़ानें जारी रहीं। सुबह से लेकर शाम तक हवा के अनुसार सभी पायलट अपनी उड़ान भरते रहे। सभी पायलटों को सुबह 8 बजे बंदला के लिए रवाना कर दिया गया था , जिसके बाद टेक ऑफ मास्टर के दिशा-निर्देशानुसार सभी की बारी-बारी उड़ानें करवाई गई , जबकि लैंडिंग मैदान सांडू में जजमैंट पैनल में चीफ जज रुस्तम और इवेंट जज कमल कुमार सहित जज प्रविंद्र शर्मा , विक्रम शर्मा , उमेश शर्मा , अंशुल शर्मा , वंदना शर्मा , महक नड्डा , मनोज शर्मा और ललित कुमार ने सभी उड़ानों को जांचा।
टेक ऑफ मास्टर के रूप में बिलासपुर के सीनियर पायलट अतुल शर्मा और उनकी टीम सहित सेफ्टी इंचार्ज पुनीत चंदेल अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस चैंपियनशिप में भारत, नेपाल, कोरिया, सऊदी अरब , ईराक और उज्बेकिस्तान के पायलट भाग ले रहे हैं। इवेंट के चौथे दिन तक हुए 5 राउंड में अभी तक भारत पहले और नेपाल दूसरे नंबर पर चल रहे हैं, जबकि महिलाओं में दक्षिण कोरिया पहले व दूसरे तथा सऊदी अरब तीसरे नंबर पर चल रहा है। वीरवार को इस प्रतियोगिता का समापन होगा। समापन समारोह में डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
बता दें कि इस प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने वाले को एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं इवेंट को-ऑर्डिनेटर रोहित अग्रवाल ने बताया कि बिलासपुर जिला में पहली बार एफएआई द्वारा प्रायोजित कैटेगरी टू पैराग्लाइडिंग इवेंट का आयोजन किया गया है, जोकि जिला वासियों के लिए भी सौभाग्य की बात है। इस आयोजन से बिलासपुर का नाम विश्व के मानचित्र पर प्रसिद्ध हो गया है। उधर, सहायक पर्यटन अधिकारी रितेश पटियाल ने बताया कि राज्य सरकार पूरे हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस तरह के आयोजन करवा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक आकर्षित होकर हिमाचल प्रदेश में आए और यहां पर पर्यटन को गति मिल सके।