उधारी के पैसों को लेकर हुई बहसबाजी में व्यक्ति ने दराट से हमला कर एक युवक को गंभीर रूप से किया घायल

शहर के आईटीआई चौक के पास रविवार रात उधारी के पैसों को लेकर शुरू हुई बहसबाजी ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने दराट से हमला कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया

Nov 3, 2025 - 14:42
 0  15
उधारी के पैसों को लेकर हुई बहसबाजी में व्यक्ति ने दराट से हमला कर एक युवक को गंभीर रूप से किया घायल

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर    03-11-2025 

शहर के आईटीआई चौक के पास रविवार रात उधारी के पैसों को लेकर शुरू हुई बहसबाजी ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने दराट से हमला कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एम्स बिलासपुर रैफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार रौड़ा सेक्टर-3 बिलासपुर निवासी वसीम उर्फ मूसा की दुकान में रविवार देर शाम कुछ लोग पार्टी कर रहे थे। इनमें कामां निवासी दिल कुमार, कुल्लू जिले के आस्क गांव निवासी संदीप कुमार और लोअर निहाल निवासी विजय कुमार शामिल थे। 

पार्टी के दौरान दिल कुमार और मूसा के बीच 10,000 की उधारी को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। कहासुनी बढ़ने पर दिल कुमार, संदीप और विजय अपनी कार (HP 23A-6636) में बैठकर वहां से निकल गए।

बताया जा रहा है कि थोड़ी दूर जाने के बाद मूसा ने अपनी गाड़ी से उनका पीछा किया और करीब 200–300 मीटर आगे उनकी कार को रोक लिया। इसी दौरान उसने दराट निकालकर विजय कुमार पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में विजय की बाजू पर गहरी चोट आई और उसकी एक उंगली कट गई। 

घायल को तुरंत जिला अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर उसे एम्स बिलासपुर रैफर कर दिया गया। हमले के बाद मूसा सीधे घायल के घर पहुंच गया और परिजनों को धमकाने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने मूसा की पिटाई कर दी। इस दौरान उसकी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow